Doonhorizon

दून पुलिस का कमाल: 24 घंटे में पकड़ा शातिर वाहन चोर, कार बरामद

दून पुलिस ने 24 घंटे में वाहन चोरी का खुलासा किया, शातिर चोर सिद्धार्थ थापा गिरफ्तार, चोरी की मारुति ऑल्टो बरामद।
दून पुलिस का कमाल: 24 घंटे में पकड़ा शातिर वाहन चोर, कार बरामद
हाइलाइट्स:
देहरादून में वाहन चोरी की घटना को दून पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया। शातिर चोर सिद्धार्थ थापा को जोहड़ी रोड से चोरी की मारुति ऑल्टो कार (UA-08-E-7588) के साथ गिरफ्तार किया गया। नशे की लत के चलते चोरी करने का जुर्म कबूल करने वाले अभियुक्त का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया।

देहरादून की सड़कों पर वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन दून पुलिस की सजगता और तेज़ कार्रवाई ने एक बार फिर लोगों का भरोसा जीता है। बीते दिन, 02 मार्च 2025 को जाखन क्षेत्र के इंजिनियर्स एनक्लेव निवासी संजय मित्तल के घर के बाहर से उनकी मारुति ऑल्टो कार (नंबर: UA-08-E-7588) अज्ञात चोरों ने चुरा ली। संजय ने तुरंत थाना राजपुर में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सख्त निर्देशों पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। कड़ी मेहनत और सुरागों की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने जोहड़ी रोड के पास रात की चेकिंग के दौरान शातिर चोर सिद्धार्थ थापा को चोरी की गई कार सहित दबोच लिया।

सिद्धार्थ ने पूछताछ में कबूला कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए उसने यह चोरी की। उसका पहले भी NDPS एक्ट में जेल जाने का रिकॉर्ड सामने आया है।

पुलिस ने चोरी की गई मारुति ऑल्टो कार को बरामद कर लिया है और अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है। इस सफलता से दून पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

Share this story