Uttarakhand News : हाथ मिलाने से पीठ थपथपाने तक, पीएम-सीएम की जोड़ी ने जीता दिल

देहरादून : गुरुवार को उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। मौका मिलते ही प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की और उन्हें प्रोत्साहन दिया। एक कार्यक्रम में भाषण खत्म होते ही जैसे ही मुख्यमंत्री उनके पास पहुंचे, प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फिर उनकी पीठ थपथपाकर शाबाशी दी। यह नजारा दोनों नेताओं के बीच गहरे विश्वास और सहयोग को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की बार-बार प्रशंसा की। चाहे बात समान नागरिक संहिता लागू करने की हो या राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की, मुख्यमंत्री के तेजतर्रार फैसलों और उनके कार्यान्वयन को शीर्ष स्तर पर सराहा गया। शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार की तैयारियों से भी प्रधानमंत्री बेहद खुश नजर आए। अपने संबोधन में उन्होंने इस पहल को उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए नया आयाम देने वाला बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में मुख्यमंत्री के लिए खास शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को "छोटा भाई" और "ऊर्जावान मुख्यमंत्री" कहकर संबोधित किया, जो उनकी आत्मीयता और सम्मान को दर्शाता है। केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और इसके लिए मुख्यमंत्री की सरकार बेहतरीन काम कर रही है।
हर्षिल में दिखा जोश, पीएम ने जोड़े हाथ
हर्षिल की जनसभा में स्थानीय लोगों का उत्साह चरम पर था। "मोदी-मोदी" के नारे गूंजते रहे, जिस पर प्रधानमंत्री कभी मुस्कराए तो कभी विनम्रता से हाथ जोड़कर अभिवादन किया। पारंपरिक परिधान और टोपी में सजे प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में स्थानीय बोलचाल के शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों से गहरा जुड़ाव बनाया।
यह खबर न केवल दोनों नेताओं के बीच मजबूत रिश्ते को उजागर करती है, बल्कि उत्तराखंड के विकास में राज्य सरकार के योगदान को भी रेखांकित करती है। हमारी टीम लगातार ऐसी विश्वसनीय और रोचक खबरें आपके लिए लाती रहेगी।