देवभूमि पत्रकार यूनियन ने पौधा रोपण कर मनाया हरेला पर्व

तत्पश्चात हरेला पर्व के अवसर पर पौधा रोपण करते हुए सभी उत्तराखंडवासियों से हरेला पर्व मनाने तथा और हरेला पर्व में कम से कम 1-1 पौधा रोपण करने का आग्रह भी किया।
देवभूमि पत्रकार यूनियन ने पौधा रोपण कर मनाया हरेला पर्व

काशीपुर। उत्तराखंड का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) ने अपनी यूनियन का विस्तार करते हुए आज काशीपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल और प्रदेश महासचिव डा.वी.डी.शर्मा के सानिध्य में पत्रकारों के संग वार्ता की और साथ ही साथ क्षेत्रीय पत्रकारों को समस्या भी सुनी।

तत्पश्चात हरेला पर्व के अवसर पर पौधा रोपण करते हुए सभी उत्तराखंडवासियों से हरेला पर्व मनाने तथा और हरेला पर्व में कम से कम 1-1 पौधा रोपण करने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल जी, साथ में प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, रिजवान अहसान, उमेश कश्यप, गीता चौहान, वैभव त्रिवेदी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share this story

Around The Web