Roorkee ।। हरिद्वार दुग्ध संघ ने निकाली तिरंगा रैली

रुड़की। शिकारपुर स्थित हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के कर्मचारियों ने तिरंगा वाहन रैली निकाली। रैली आंचल डेरी से प्रारंभ होकर शिकारपुर पुलिया, राजकीय चिकित्सालय लंढौरा, बस स्टैंड से होते हुए चमन लाल डिग्री कॉलेज तक पहुंची।
दुग्ध संघ हरिद्वार के अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी देश की आन बान शान का प्रतीक होता है। हम सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर राष्ट्र भाव को जागृत करें। सरकार ने घर-घर तिरंगा अभियान चलाया है।
हर नगर गांव में सरकार की इस मुहिम को सफल करने के लिए यह तिरंगा वाहन रैली आंचल डेरी की ओर से निकाली गई है। हम सभी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करे।
इस अवसर पर गोशाला समिति से दिनेश आनंद भारती, सहदेव सिंह पुंडीर, डब्ल्यू एस सरपानी, डॉ. मुकेश राजपूत, सुशील चौधरी, अशोक नेगी, राजू यादव, विनय चौधरी, दीपक कुमार, राशिद, दिनेश मनजीत, मोनिका, राजेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, सुखपाल, कुलदीप, अंकुर, मुकेश आदि उपस्थित रहे।