Uttarakhand Crime ।। चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

रुड़की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बेडपुर निवासी रहीस अहमद ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी माता हसीना ने मुकर्रबपुर में 9.90 लाख रुपये में एक प्लाट खरीदा हुआ है। वह अपने चचरे भाई और गांव के एक युवक के साथ दो जुलाई को प्लाट पर निर्माण कार्य कर रहे थे।
इसी बीच वहां पर खालिद, सद्दाम, शहजाद और गुलजार आकर दीवार तोड़ने लगे। विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी फरार हो गए।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया तहरीर के आधार पर खालिद, सद्दाम, शहजाद और गुलजार के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।