Uttarakhand Crime ।। कार की चपेट में आकर चौकीदार घायल, चालक कार मौके पर ही छोड़ फरार

तलाशी के दौरान कार में से 27 ग्राम चरस भी बरामद हुई। गुरुवार देर रात हल्लूमाजरा गांव के समीप सत्संग भवन से ड्यूटी समाप्त कर गांव लौट रहा ग्रामीण कार की चपेट में आने से घायल हो गया। 
Uttarakhand Crime ।। कार की चपेट में आकर चौकीदार घायल, चालक कार मौके पर ही छोड़ फरार

रुड़की। सत्संग भवन से काम समाप्त कर घर लौट रहा चौकीदार कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। चालक कार मौके पर ही छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ कार को कब्जे में ले लिया है।

तलाशी के दौरान कार में से 27 ग्राम चरस भी बरामद हुई। गुरुवार देर रात हल्लूमाजरा गांव के समीप सत्संग भवन से ड्यूटी समाप्त कर गांव लौट रहा ग्रामीण कार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल को देखकर कार सवार मौके पर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए फूल कुमार, निवासी धीरमजरा को अस्पताल में भर्ती कराया और कार को कब्जे में लिया। कार में तलाशी के दौरान 27 ग्राम चरस भी बरामद हुई। घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने घायल के परिजन अरुण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share this story

Around The Web