Haridwar News : लिव-इन से ब्रेकअप के बाद युवक का खौफनाक कदम - युवती के घर पहुंचकर निगला जहर

Haridwar News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप टूटने से आहत अंकुश (37) ने जहरीला पदार्थ खाकर युवती के घर पहुंच आत्महत्या कर ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे भूमानंद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच जारी है।
Haridwar News : लिव-इन से ब्रेकअप के बाद युवक का खौफनाक कदम - युवती के घर पहुंचकर निगला जहर

Haridwar News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने लिव-इन रिलेशनशिप के टूटने के बाद ऐसा कदम उठाया, जिसने सबको हैरान कर दिया। 37 साल के अंकुश उर्फ अंकित ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह घटना न सिर्फ एक प्रेम कहानी का दुखद अंत है, बल्कि आज के रिश्तों की जटिलताओं को भी उजागर करती है। 

दो साल का साथ और फिर बिछड़न

अंकुश, जो राजेश कॉलोनी, कुरुक्षेत्र का रहने वाला था, हरिद्वार में एक स्थानीय रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर काम करता था। पिछले दो साल से वह एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। दोनों का रिश्ता शुरू में तो खुशहाल रहा, लेकिन समय के साथ इसमें दरारें पड़ने लगीं। कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ गई कि युवती ने रिश्ता खत्म कर अपने घर वापस जाने का फैसला कर लिया। अंकुश के लिए यह बिछड़न शायद बर्दाश्त से बाहर थी। एक हफ्ते पहले युवती अपने घर चली गई, और अंकुश अकेला रह गया।

उस रात का दर्दनाक फैसला

सोमवार की रात अंकुश ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, उसने जहरीला पदार्थ खाया और सीधे युवती के घर पहुंच गया। शायद वह अपनी बात कहना चाहता था या फिर आखिरी बार उसे देखना चाहता था। लेकिन जहर के असर से उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

युवती के परिजन उसे देखकर घबरा गए और फौरन भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर, डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद अंकुश को बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकुश ने युवती के घर पहुंचकर ही जहर खाया था। अब पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अंकुश ने ऐसा क्यों किया। क्या यह सिर्फ रिश्ते टूटने का गम था या इसके पीछे कोई और वजह थी? मामले की जांच जारी है, और पुलिस युवती व उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Share this story