दबिश देने गयी यूपी पुलिस पर उत्तराखंड में हमला, गोलीबारी में महिला की मौत

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जनपद की फोर्स सहित अन्य जनपदों से फोर्स को मंगाया गया है।
दबिश देने गयी यूपी पुलिस पर उत्तराखंड में हमला, गोलीबारी में महिला की मौत

हल्द्वानी : उत्तराखंड के थाना कुंडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एसडीएम परमानंद सिंह आदि के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में वंचित अभियुक्त एवं 50000 का इनामी जफर अली की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, यूपी के ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दबिश के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग के दौरान जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

bhullar

वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने कुंडा चौराहे पर जाम लगाया है। 

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जनपद की फोर्स सहित अन्य जनपदों से फोर्स को मंगाया गया है। उन्होंने बताया की दोनों साइड से फायरिंग हुई है। जिसमे एक महिला की मौत हुई है जबकि सूचना मिल रही है कि यूपी पुलिस के तीन सिपाही भी घायल हुए हैं, जिसमें एक सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share this story

Around The Web