Uttarakhand Crime Update : किसी ने लगाई फांसी तो कोई बेच रहा स्मैक, जाने उत्तराखंड के ऐसे ही क्राइम अपडेट...

Uttarakhand Crime Update : If someone hanged, then someone is selling smack, know similar crime updates of Uttarakhand

Uttarakhand Crime Update : किसी ने लगाई फांसी तो कोई बेच रहा स्मैक, जाने उत्तराखंड के ऐसे ही क्राइम अपडेट...

रुड़की। रुड़की-कलियर मार्ग पर बाइक सवार की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार की तलाश की जा रही है। मोहम्मद यामीन निवासी सौदन मोहम्मदपुर थाना केलादेवी संभल दरगाह साबिर पाक में परिवार के साथ जियारत करने के लिए आया था।

रुड़की-कलियर मार्ग पर हज हाउस के सामने जैसे ही वह घोड़ा बुग्गी से नीचे उतर रहे थे तो तभी उनके पांच वर्षीय बच्चे अल्तमस को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें अल्तमस गम्भीर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

150 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 150 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान मेहवड़ पुल पर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपलाल पुत्र हरिराम निवासी मोहल्ला ऊंची घाटी वार्ड 10 थाना फिल्लोर लुधियाना बताया।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह इंजेक्शन रुड़की से खरीद कर कलियर में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर से इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उक्त इंजेक्शन एनडीपीएस ऐक्ट की श्रेणी में आते हैं।

पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी, एसआई देवेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल दीपक रावत, तेजपाल शामिल रहे।

विदेशी पर्यटकों को स्मैक बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार  

नई टिहरी। विदेशी पर्यटकों तथा अन्य लोगों स्मैक बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को टिहरी पुलिस ने मुनीकीरेती के तपोवन क्षेत्र के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाईी कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।

गुरुवार को टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते बुधवार को मुनीकीरेती क्षेत्राधिकारी रविन्द्र चोमोली के नेतृत्व में गठित एसओजी और पुलिस टीम ने तपोवन क्षेत्र में स्मैक बेच रहे सुरेश (30) पुत्र देवाराम निवासी अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान को 5.3 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।

बताया पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 1.20 लाख रूपए आंकी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है, यह कुछ पर्यटकों तथा अन्य लोगों को ऊंची कीमत पर स्मैक बेचता था। आरोपी के विरुद्ध थाना मुनीकीरेती में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक उसने दिनेश नामक व्यक्ति से राजस्थान के सिकर से ली थी, जिसमें से उसने काफी स्मैक पर्यटकों को बेच दी है। बताया वह एक माह पहले ऋषिकेश आया था, वह पर्यटक स्थलों पर जाकर विदेशी लोगों को उच्चे दामों पर स्मैक बेचता था।

आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस सर्च अभियान में जुटी है। एसएसपी ने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी लखपत बुटोला, यशवंत खत्री, दीपक, सुनील आदि मौजूद थे।

न्यायिक मजिस्ट्रेट का मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। न्यायिक मजिस्ट्रेट ढकरानी के चैंबर से मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कोरी ने बुधवार को कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि उनके चैंबर से मोबाइल फोन चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर चोर की तालश शुरू की।

न्यायिक मजिस्ट्रेट के फोन को सर्विलांस पर रखने के साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके बाद पुलिस को बुधवार की मध्यरात्रि को आरोपी युवक के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस ने युवक को निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय बस अड्डा हरबर्टपुर के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने आारोपी फिरोज उर्फ छोटू पुत्र रहमत अली निवासी निकट शिव मंदिर जमनपुर थाना सेलाकुई से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है।

विकासनगर कोतवाली के एसएसआई दीपक मैठानी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीम में एसआई जयप्रकाश कोहली, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, एसओजी कांस्टेबल जितेंद्र व नवीन शामिल रहे।

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम ने ट्रक में 17 भैंस वंशीय पशुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम ने गुरुवार को नेपाली फार्म तिराहे पर एक ट्रक को रोका। इसमें पहाड़ से 17 भैंस वंशीय पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरकर ला रहे थे।

टीम ने मामले में फरमान पुत्र इस्लाम निवासी गांव महमूदपुर, पिरान कलियर और अलीशान पुत्र रईस अहमद निवासी पिरान कलियर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

25 हजार का ईनामी डकैत एसटीएफ ने दबोचा

देहरादून। हरिद्वार जिले से डकैती के दो केसों में चार साल से फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ आरोपी को गिरफ्तार कर हरिद्वार लेकर पहुंची। वहां उसे कोर्ट में पेश किया गया।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर थाना क्षेत्र में डकैती हुई। इसमें फरार चल रहे शाहरुख पुत्र लियाकत अली निवासी मैनाठेर, जिला मुरादाबाद, यूपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

एसटीएफ की टीम ने राजस्थान में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहां से एसटीएफ की टीम आरोपी को हरिद्वार लेकर पहुंची।

हरिद्वार में 15-16 सितंबर की कनखल के रुद्रविहार कॉलोनी जमालपुर में विकास कुमार के घर पर डकैती हुई थी। घर से गहने, नगदी और अन्य सामान लूटा गया था। वहीं आठ नौ सितंबर को कलियर के महिपाल सिंह के मकान में इसी गैंग ने डकैती की थी।

गैंग में शामिल मूंगी उर्फ आरिज उर्फ आरिश उर्फ श्यामबाबू, सैफअली उर्फ गजनी उर्फ आफताब, आजाद और फाल्ला को एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गैंग के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

आईटीबीपी कर्मी की बेटी फांसी पर लटकी मिली

देहरादून। सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी सेंटर में रहने वाले कर्मचारी की बेटी का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वसंत विहार थाना अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली।

बताया गया कि आइटीबीपी आवासीय परिसर में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वहां आइटीबीपी में सेवारत एक कर्मचारी के आवास में उनकी 24 वर्षीय चुन्नी से फांसी पर लटकी मिली। चुन्नी खोल के शव को नीचे उतारा गया।

16 वर्षीय युवती गर्भवती, युवक पर केस

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय युवती 18 सप्ताह की गर्भवती हो गई। परिजनों को इसका पता उस वक्त लगा जब युवती के पेट में दर्द हुआ। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के जरिए गर्भवती होने की रिपोर्ट मिलने पर लड़की मां ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि युवती की मां ने तहरीर दी। कहा कि उनकी बेटी कई दिनों से पेट दर्द कि शिकायत कर रही थी। उन्होंने पटेलनगर स्थित अस्पताल में दिखाया। वहां अल्ट्रासाउंड कराया तो वह 18 सप्ताह की गर्भवती निकली।

मां ने गर्भ ठहरने को लेकर बेटी से पूछा। उसने बताया कि अभय नाम का युवक प्रेम संबंध की बात कहकर काफी समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। इस दौरान ही वह गर्भवती हुई। मां ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर आईएमए कर्मी की पत्नी से ठगी

देहरादून। आईएमए में तैनात कर्मचारी की पत्नी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगों ने टास्क देकर महिला से रकम जमा करवाई। तहरीर पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर आईएमए में तैनात कर्मचारी यू चंद्रकांत कुमार ने तहरीर दी। कहा कि बीते 16 जून को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक साइट का मैसेज आया था।

जिसमें घर बैठे कमाई का जिक्र था। महिला साइट पर गई और पंजीकरण करा दिया। इस दौरान कहा कि उन्हें टास्क दिए जाएंगे। टास्क में रकम खर्च करने पर पूरी रकम वापस मिलेगी। साथ में 50 फीसदी अतिरिक्त कमीशन दिया जाएगा।

महिला ने पहले दिन तीन टास्क पूरे किए। इसके बाद उन्हें 40 टास्क एक साथ दिए गए। महिला ने 38 टास्क पूरे करने में 1.02 लाख रुपये खर्च कर दिए। 39वां टास्क अकेला 57 हजार का था। यहां महिला रुकी और अपनी रकम वापस मांगी।

इस दौरान टास्क पूरा होने पर रकम वापस दिए जाने की बता कही गई। महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल साइट के जरिए मिले युवक पर दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज

देहरादून। देहरादून में पढ़ाई कर रही जौनसार बावर क्षेत्र की युवती ने सोशल साइट के जरिए मिले युवक पर दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उसने किसी अन्य के नाम से सोशल साइट प्लेटफार्म पर आईडी बनाई, इसके बाद पीड़िता से अश्लील फोटो मंगवाए। इन फोटो के जरिए ब्लैकमेल पर उससे दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने दूरी बनाई तो उसके परिजनों को परेशान किया और अश्लील फोटो व वीडियो गांव के लोगों व परिचितों को भेज दी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि जौनसार बाबर क्षेत्र की युवती पिछले दो साल से कोतवाली क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है।

सोशल साइट इस्टाग्राम के जरिए वह राघव बिक्टा नाम से प्रोफाइल बनाने युवक के संपर्क में आई। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि युवती ने खुद अपनी अश्लील फोटो खींची और उन्हें राघव विक्टा को भेज दिया।

कई बार ऐसा हुआ। चार महीने बातचीत होने के बाद जब दोनों मिले तो पता लगा कि वह राहुल शाह, जो उसे काफी पहले से जानता है। जिसने नाम बदलकर सोशल साइट पर एकाउंट बनाया हुआ था।

आरोप है कि उसने पीड़िता को शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर सोशल साइट पर भेजी गई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। मजबूरी में पीड़िता ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद काफी दिनों तक वह पीड़िता से मिलता रहा। बाद में पीड़िता ने दूरी बना ली। उसने फिर भी परेशान किया तो दो महीने पहले धारा चौकी में तहरीर दी।

वहां युवक ने युवती को परेशान न करने की बात कही। बीते कुछ दिनों से उसने फिर से युवती के परिजनों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी गांव के लोगों के साथ ही परिचितों को भेजी।

इस पर पीड़िता ने शहर कोतवाली को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this story