Uttarakhand News Bulletin-08 : खेलमंत्री ने किया पूर्णानंद स्टेडियम का निरीक्षण, जानिए ऋषिकेश की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-08 :Sports Minister inspected Purnanand Stadium, know all such small and big news of Rishikesh

Uttarakhand News Bulletin-08 : खेलमंत्री ने किया पूर्णानंद स्टेडियम का निरीक्षण, जानिए ऋषिकेश की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

ऋषिकेश। खेल मंत्री रेखा आर्य ने टिहरी जिले के मुनिकीरेती में स्थित पूर्णानंद स्टेडियम का निरीक्षण किया। उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन से स्टेडियम में संचालित किए जा रहे खेलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। खेल मंत्री ने स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।

गुरुवार को खेलमंत्री रेखा आर्य पूर्णानंद स्टेडियम पहुंचीं। जहां उन्होंने खेल संबंधी जानकारियां लीं। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में स्टेडियम में आठ प्रकार के खेल संचालित हो रहे हैं। खेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्टेडियम के ग्राउंड को समतल किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यहां पर बालिका खेल छात्रावास की जरूरत भी है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इसके ऊपर कार्य किया जाएगा। खेलमंत्री ने कहा कि जिस तरह से स्टेडियम का रख रखाव किया जाना चाहिए था, उसमें कमियां देखने को मिली हैं।

यहां पर सुबह से देर शाम तक खिलाड़ी खेलने आते हैं और उन्हें अव्यवस्थाओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि बेहद चिंताजनक है। खेल स्टेडियम में व्यवस्थाएं बेहतर हो इसे लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, तहसीलदार नरेंद्रनगर पीताम्बर सिंह रावत, वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी डीएस रावत सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस बल नहीं मिलने से अवैध कब्जों पर टली कार्रवाई

ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कोयलघाटी तिराहे से दून तिराहे तक चिह्नित अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंची टास्क फोर्स को कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स नहीं पाई। ऋषिकेश कोतवाली में घंटों इंतजार के बाद टास्क फोर्स को बिना कार्रवाई के ही बैरंग लौटना पड़ा।

आगे कब कार्रवाई होगी फिलहाल यह तय नहीं हुआ। हाईवे चौड़ीकरण में कोयलघाटी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक बाधक बन रहे अनाधिकृत कब्जों पर कार्रवाई गुरुवार को फिर टल गई। गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खंड के सहायक अभियंता शिव सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी और कर्मचारी कब्जों पर कार्रवाई से पहले ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे।

यहां पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई। टास्क फोर्स सदस्य हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भी पहुंचे। यहां जवाब मिला कि पुलिस फोर्स वीआईपी ड्यूटी पर है। लिहाजा गुरुवार को पुलिस फोर्स उपलब्ध होना संभव नहीं है।

फोर्स नहीं मिलने से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला, लोनिवि, सिंचाई विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध कब्जे हटाए बिना वापस लौटना पड़ा। एनएच के अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को 40 अवैध कब्जों को ध्वस्त करना था।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंतजार के बाद भी पुलिस फोर्स नहीं मिली। इस स्थिति में बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा।

ईसीजी टेक्नीशियन यात्रा ड्यूटी पर, मरीज परेशान

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में एक मात्र ईसीजी टेक्नीशियन पिछले दो महीने से यात्रा ड्यूटी के चलते बदरीनाथ में है। ऋषिकेश अस्पताल में ईसीजी जांच के लिए आने वाले मरीज परेशान हैं।

मजबूरी में मरीजों को बाहर प्राइवेट में महंगे दामों में ईसीजी कराना पड़ रहा है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को पत्र भेजकर अस्पताल के ईसीजी टेक्नीशियन को यात्रा ड्यूटी से कार्यमुक्त करने की मांग की है।

हवाला दिया कि सरकारी अस्पताल के एकमात्र ईसीजी टेक्नीशियन को 10 मई को बदरीनाथ यात्रा ड्यूटी पर भेजा था। उनके साथ गए अस्पताल के चिकित्सक यात्रा ड्यूटी कर 20 से 25 दिन बाद अस्पताल लौट आए। लेकिन ईसीजी टेक्नीशियन को दो महीने बाद भी यात्रा ड्यूटी से कार्यमुक्त नहीं किया, इससे यहां ईसीसी केंद्र में ताला लटका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सीएमएस ऋषिकेश का पत्र मिला है। जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ सुरक्षा कार्य अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया

ऋषिकेश। ग्रामसभा खड़क माफ में लोगों ने सौंग नदी की बाढ़ के लिए संवदेनशील क्षेत्र खादर में नदी के बाएं छोर पर भू-कटाव रोकने के कार्य को अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने चेताया कि सिंचाई विभाग ने जल्द रिवर ड्रेसिंग के कार्य पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सिंचाई विभाग को 15 जून तक बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। जून खत्म हो गया और जुलाई शुरू हो गया है, लेकिन बाढ़ सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं होने से खादर के किसानों में रोष व्याप्त है।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं स्थानीय कृषक विनोद जुगलान का कहना है कि जिस स्थान से सौंग नदी खादर की ओर रुख करती है, ठीक उसी जगह सुरक्षा कार्य को हर साल की तरह इस बार भी अधूरा छोड़ दिया गया है। सिंचाई विभाग सुरक्षा प्रबंध करने के बजाय गंगा लहरी आश्रम के दूसरे छोर पर आरबीएम के आधे-अधूरे ढेर लगाकर चलता बना है।

जब जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में बाढ़ पीड़ित किसानों की परेशानी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खादर का मामला उठाया जाता है तो सिंचाई उपखण्ड ऋषिकेश के अधिकारी जिलाधिकारी को यह कहकर भ्रमित करने का प्रयास करते हैं कि गांव के किसानों को नदी की बाढ़ से कोई खतरा नहीं है।

जबकि हकीकत यह है कि जो खेत नदी में समा चुके हैं, वह किसानों की आर्थिकी और जीविकोपार्जन का एक मात्र आधार थे।

अदिति ममगाईं को मिला स्टार मिस एलिगेंट 2022 का खिताब

ऋषिकेश। डोईवाला के अठूरवाला से ओम प्रकाश ममगाईं और सविता ममगाईं की पुत्री अदिति ममगाईं ने दिल्ली में आयोजित स्टार मिस टीन इंडिया 2022 में स्टार मिस एलिगेंट का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में देशभर से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने रैंप वॉक करके अपनी प्रतिभा दिखाई थी।

अदिति के परिजनों ने बताया कि अदिति को फैशन जगत में बहुत रुचि है। इसीलिए 21 जून को दिल्ली में स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अदिति ने प्रतिभाग किया। इसमें फैशन जगत की प्रसिद्ध हस्तियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और 26 जून को ग्रैंड फिनाले में अदिति ने स्टार मिस टीन एलिगेंट का खिताब जीता।

अदिति ममगाईं का कहना है कि वह आगे मॉडलिंग में करिअर से अपने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहती हैं।

शादी, पार्टियों में प्रयोग नहीं होगा सिंगल यूज प्लास्टिक

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में अब शादी, पार्टियों, भंडारे आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग नहीं हो सकेगा। उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री की रोकथाम के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

अब पालिका ने शादी, पार्टियों, भंडारे आदि में भी सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, इसके तहत शुरूआत में यहां पालिका क्षेत्र में स्थित होटलों को नोटिस भेजने का कार्य पूरा हो चुका है।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि एक जुलाई 2022 से शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री (प्लास्टिक प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, 100 माइक्रोन से कम मोटाई का प्लास्टिक, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टीकर, कैंडी स्टिक आदि) के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है, इसके तहत पालिका की ओर से लगातार अभियान जारी हैं।

उन्होंने बताया कि शादी, पार्टी, भंडारे आदि प्रकार के कार्यक्रमों में बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग होता है, इसकी रोकथाम के लिए होटलों को नोटिस भेज दिए हैं। अब आश्रमों, वेडिंग प्वाइंटों, दुकानों, फैक्ट्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोटिस भेजे जाएंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पकड़े जाने पर पालिका की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश। भाजपा ऋषिकेश मंडल ने पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि ऋषिकेश परिसर में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि 16 जुलाई तक उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को इसके तहत कॉलेज परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। मौके पर मंडल महामंत्री जयंत किशोर शर्मा, सुमित पंवार, कपिल गुप्ता, राकेश चंद्र, अनीता तिवाड़ी, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, संजीव सिलस्वाल, नितिन सक्सेना, साकेत शर्मा, रूपेश गुप्ता, राहुल दिवाकर, विनोद भट्ट, सचिन अग्रवाल, राजपाल ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार में होगा पहला रुद्राक्ष वन

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने गुरुवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रुद्राक्ष के 75 हजार पौधे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उन्होंने सीएम को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

बताया कि 70वें जन्मदिवस पर उन्होंने पांच रुद्राक्ष वनों के रोपण का संकल्प लिया था, जिसमें पहला रुद्राक्ष वन सरकार के सहयोग से हरिद्वार में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने वनक्षेत्र में वन्य जीवों के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था के लिए जलाशयों के निर्माण पर भी चर्चा की।

कहा कि इससे वन्य जीव पानी की तलाश में आबादी की ओर नहीं आएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने और पहाड़ से पलायन रोकने के लिए कारगर नीति बनाने का सुझाव दिया।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुझावों का स्वागत किया है। इस बाबत संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना का प्लान तैयार करने का भरोसा दिलाया है।

10 स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए चेक

ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने केंद्रीय पोषित योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक में नगर निगम से पंजीकृत 10 स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए। उन्होंने केंद्रीय नीतियों के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच बैंक अफसरों को भी सम्मानित किया।

गुरुवार को नगर निगम के स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। महिला स्वयं सहायता समूहों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन धनराशि दी जा रही है।

साथ ही महिला समूह संगठनों को भी पांच लाख तक ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 60 समूहों का रजिस्ट्रेशन निगम में किया गया है, जो बेहतर कार्य करने के साथ अपनी आजिविका चला रहे हैं।

मौके पर मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, नगर परियोजना प्रबंधक वरुण मल्होत्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी देहरादून के पदाधिकारी कुलदीप सिंह पांगती, स्वयं सहायता समूह से मोनिका मित्तल, पुष्पा पांडे, लता राणा, संगीता, चंद्रकांता, पूजा, रेखा, शशि राणा आदि मौजूद रहे।

Share this story