Uttarakhand News Bulletin-10 : नैनीताल में भी गरमाया 'काली' फिल्म पर विवाद, जानिए नैनीताल की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...
Uttarakhand News Bulletin-10 : Controversy over 'Kali' film heats up in Nainital too, know all such small and big news of Nainital
नैनीताल। हिन्दू युवा वाहिनी कालाढूंगी इकाई ने 'काली' फिल्म का विरोध करते हुए फिल्म के निर्माता व निर्देशक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कालाढूंगी थाने में ज्ञापन दिया है।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस फिल्म में काली माता की तस्वीर छेड़छाड़ करके दर्शाई गई हैं, जिससे हिन्दू समाज आहत हुआ है। ऐसी हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता व निर्देशक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मयंक गुप्ता, विक्रम सिंह, पंकज पडलिया, तारा चंद्र पांडे, सूरज मेहता, मनोज पांडे, श्याम सिंह रावत आदि शामिल रहे।
मुकेश वर्मा बने कोटाबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष
नैनीताल। कोटाबाग व्यापार मंडल की गुरुवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सिंचाई विभाग के बंगले में आयोजित बैठक में कुलदीप तड़ियाल के संचालन में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से मुकेश वर्मा को अध्यक्ष चुना।
प्रभाकर ढौंडियाल को उपाध्यक्ष, चंदशेखर बुडलाकोटी को सचिव, गोविंद पांडे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उप सचिव नवीन पांडे, डॉ. चंदशेखर जोशी को विधिक सलाहकार, अशोक जोशी व केएन भट्ट को उपसचिव (प्रेस) तथा नवीन छिमवाल, महेंद्र सिंह बजवाल, कुलदीप तडियाल, राजेंद्र सिंह कन्याल, किशन चंद्र फुलारा, हरीश जला, बालम सिंह मंचवाड़ी को संरक्षक के पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष नवीन चंद्र छिमवाल ने नई कार्यकारिणी को कार्य हस्तांतरित किया। नई कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
नई नियमावली को निरस्त करने की मांग
नैनीताल। कालाढूंगी किसान सेवा सहकारी समिति से जुड़े कर्मियों ने अपने संघ के आह्वान पर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली के माध्यम से प्रदेश के सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा है कि सहकारिता के क्षेत्र में नई नियमावली से सहकारी समितियों व कृषकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
कहा कि उत्तराखंड बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि सहकारी ऋण समिति कर्मचारी सेवा नियमावली 2021 को लागू करने से पहले इस दिशा में सभी की राय लेना जरूरी है। नियमावली में प्रबंधकीय समिति को बिल्कुल अधिकार नहीं दिए गए हैं।
सरकार द्वारा संकल्प लिया गया था कि वैद्यनाथ कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को पूर्णरूप से लागू किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने नियमावली को निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष शेखर जोशी, सचिव हेम तिवारी, गणेश दत्त रखोलिया, लक्ष्मण सिंह, तारादत्त सती, लवेश तिवारी, चंदन सिंह आदि शामिल रहे।