Uttarakhand News Bulletin-13 : यूकेडी ने की रानीपोखरी पुल के जल्द निर्माण की मांग, जानिए देहरादून की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-13 : UKD demands early construction of Ranipokhari bridge, know all such small and big news of Dehradun

Uttarakhand News Bulletin-13 : यूकेडी ने की रानीपोखरी पुल के जल्द निर्माण की मांग, जानिए देहरादून की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

देहरादून। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी विजय बौड़ाई ने पिछली बरसात में ध्वस्त हुए रानीपोखरी पुल के जल्द निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजधानी से पहाड़ को आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। टेम्परेरी रास्ता बनाने के एक वर्ष व्यतीत होने के बाद पुनः बरसात शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक रानी पोखरी का पुल बनकर तैयार नही हो पाया।

जोकि सरकार की कार्यशैली व जनता के प्रति संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। इतने महत्वपूर्ण मार्ग में एक वर्ष बीत जाने पर भी पुल का निर्माण पूरा नही कराया जा सका है। सरकार तमाम जगह तथा प्रचार तंत्र मेंअपने कार्यो की शेखी बघारती है, लेकिन धरातल पर सरकार के कार्य जस के तस हैं।

जब राजधानी के 25 किलोमीटर की दूरी तथा महत्वपूर्ण हवाईअड्डा के दो किलोमीटर की दूरी पर भी काम मे इतनी लेट लतीफी हो तो सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान निश्चित रूप से उठता है। राजधानी के इतने नजदीक ये स्थिति यह है तो दूरदराज में किस तरह का काम हो रहा होगा।

इसी तरह रामनगर बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनगढ़ी के पास पुल निर्माण को भी एक वर्ष से भी अधिक हो गया है लेकिन उस पर एक साल में तीन पिलर ही बन पाए हैं। मीडिया प्रभारी विजय बौड़ाई ने बताया कि यूकेडी ने दोनों जगहों का निरीक्षण किया है तथा इन दोनों महत्वपूर्ण पुलों को शीघ्र बनाये जाने की मांग की है।

नगर निगम की टीम ने तरला नागल में हटाया अतिक्रमण

देहरादून। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को तरला नागल में अवैध रूप से बनाये जा रहे मकानों को ध्वस्त करवाया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि इस खाली जमीन पर दोबारा मकान बनाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावा क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि अव अतिक्रमण करने वालों की सूची निगम को दें।

डेंगू नियंत्रण के लिए अभियान चलाएगा नगर निगम

देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शुक्रवार को डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डों में जलभराव न हो। इसके लिए सफाई अभियान लगातार जारी रखें।

इसके अलावा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में लोगों को अवगत करवाएं। ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान नगर आयुक्त ने सफाई इंस्पेक्टरों से भी सुझाव मांगे।

हंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 

देहरादून। घरेलू गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को गांधी रोड स्थित तहसील चौक पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन शुरू करेगी। इस दौरान पार्षद नीनू सहगल, उर्मिला थापा आदि मौजूद थे।

कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के विरोध में ज्ञापन 

देहरादून। क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कन्हैयालाल एवं उमेश कोल्हे की नृशंश हत्या के विरोध में ज्ञापन भेजा।
कहा कि ऐसे हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये घटनाएं देश के सौहार्द के लिए खतरा बनी है। ऐसी घटनाओं पर रोक को सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। कन्हैयालाल तथा उमेश कोले के हत्यारों को फास्ट ट्रैक अदालतों के जरिए शीघ्र से शीघ्र सजा मिले।

इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान , महासचिव रवि नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेंद सिंह तोमर, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुंडीर, रणजीत सिंह कैंतूरा, श्याम यादव, प्रेम शंकर, शशिकांत शाही, बलवीर सिंह रावत, अंकित, राजेश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

माता के जयकारों के साथ पूरा हुआ जागरण, भंडारे में जुटी हजारों की भीड़

देहरादून। श्री मां डाट काली मनोकामना सिद्धपीठ व श्री मां भद्रकाली मंदिर के 219 वें वार्षिकोत्सव के छठे दिन माता का जागरण भक्ति मय वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। जागरण में तड़के तक भारी संख्या में भक्त उमड़े। चंडीगढ़, दिल्ली व देहरादून के भजन गायकों की मंडली ने बारी बारी से माता की भेंटे अपने ही अंदाज में गाकर जागरण को यादगार बना दिया।

शुक्रवार को पूरी दिन भर भंडारे का रहेगा और दून समेत यूपी के नजदीकी शहरों से भी भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। डाट काली मंदिर के महंत रमन गोस्वामी के नेतृत्व में मंदिर का भव्य वार्षिकोत्सव इसके साथ ही सम्पन्न हो गया।

तड़के विधिवत पूजा, आरती के बाद डाट काली मंदिर, मां भद्रकाली मंदिर व हनुमान मंदिर में भक्तों ने अपने आराध्यों के दर्शन किए। डाट काली मंदिर में जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल एंड पार्टी ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की।

हनुमान मंदिर में मनोज सरगम एंड पार्टी व मां भद्रकाली मंदिर में मोहन जोशी एंड पार्टी ने जागरण की कमान संभाली। दिल्ली से आए भजन गायक दीपक शर्मा एंड पार्टी, कमल किशोर एंड पार्टी व प्रदीप मस्ताना एंड पार्टी ने भी माता की लोकप्रिय भेंटों को नए अंदाज में सुनाया।

पूरे मंदिर को रंग बिरंगे प्रकाश से सजाया गया। मौके पर दिनेश अग्रवाल, डाट काली मंदिर सेवादल के गौरव कुमार, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, रेसकोर्स पार्षद देवेन्दर पाल सिंह मोंटी, स्थानीय पार्षद राजेश परमार, सय्यम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, नीरज गोस्वामी, सुनील आहूजा, शिवम गोयल, अमीचंद सोनकर, अमित कर्णवाल, अरविंद शर्मा, मनोज सरीन, विजय गुलाटी, रोहित बेदी आदि मौजूद थे।

आयुर्वेद विवि में अब नया विवाद, लैब में डंप पड़ी 50 लाख की मशीनों पर टकराव

देहरादून। आयुर्वेद विवि में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विवि में शासन स्तर पर अनियमितताओं, धांधलियों की जांच कराई जा रही है। वहीं कुलपति की जांच रिटायर्ड जज से कराई जा रही है। अब यहां पर छह माह से डंप पड़ी करीब 50 लाख रुपये की मशीनों को लेकर टकराव हो गया है।

प्रभारी कुलसचिव ने जहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस दिया। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर ने भी प्रभारी कुलसचिव पर आरोप लगा परिसर निदेशक से शिकायत की है।

प्रभारी कुलसचिव डा. राजेश अधाना ने एक जुलाई को परिसर में बॉयोमेडिकल संकाय मुख्य परिसर में शोध कार्य के लिए आई आरटीपीसीआर, टेसू कल्चर, सेल लाइन वर्क आदि करीब 50 लाख रुपये की मशीनों का निरीक्षण करने गए थे। उक्त कक्ष में डा. रूप श्री नाथ द्वारा अवैध तरीके से ताला लगाने का आरोप है। कर्मचारी अमन कुमार के मोबाइल से उनसे बात की गई। उन्होंने चाबियां देने से मना कर दिया और अभद्र व्यवहार किया गया।

उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नाथ को नोटिस देकर छह माह से ताला लगाए जाने , उसकी वजह से प्रोजेक्ट लंबित होने, किसके आदेश पर ताला लगाने संबंधी नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। उधर, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रूप श्री नाथ ने परिसर निदेशक और विभागाध्यक्ष को शिकायत की है जिसमें उन्होंने कहा कि वह बीएनवाईएस की लिखित परीक्षा में थी।

आरोप है कि प्रभारी कुलसचिव का उन्हें फोन आया और उनसे चाबियां मांगी, उन्हें विभागाध्यक्ष या परिसर निदेशक से वार्ता करने को कहा। आरोप है कि उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कॅरियर बर्बाद करने की बात कही। उसके बाद देखा कि ताला तोड़ दिया गया है और कुछ सामान गायब है। व्हाट्सएप पर एक नोटिस भेज दिया गया।

छह माह से शोध कार्य प्रभावित हो रहा था, इसके संबंध में मशीनों को लेकर एक कर्मचारी के फोन से बात की थी। अभद्रता जैसी कोई बात नहीं है। ताला नहीं तोड़ा गया है। नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। पहले ताला लगे होने की जानकारी मिली थी, बाद में वहां ताला लगा नहीं मिला। कई कर्मचारी वहां पर थे, उन्हीं से बात की गई है। मशीनों को क्रियाशील किया जा रहा है।

डा. राजेश अधाना, प्रभारी कुलसचिव

नियम तोड़न वाले स्कूल वाहनों के किए चालान

देहरादून। यातायात नियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने देहरादून संभाग में चेकिंग अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। विभाग की दो टीमों ने स्कूलों के पास वाहनों के चेकिंग की। इस दौरान दस से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि स्कूल वाहनों में कई कमियां पाई गई हैं। बताया कि अभियान पूरे संभाग में चल रहा है।

Share this story