Uttarakhand News Bulletin-14 : नाराज ग्रामीणों ने किया ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव, जानिए बागेश्वर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-14 : Angry villagers gherao the SDO of Energy Corporation, know all such small and big news of Bageshwar

Uttarakhand News Bulletin-14 : नाराज ग्रामीणों ने किया ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव, जानिए बागेश्वर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे आरे ग्राम पंचायत का घिरौली तोक में एक महीने से बिजली का संकट बना हुआ है। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।

यहां एसडीओ एसएस भंडारी का घेराव कर जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही गावं को बनलेख फीडर से जोड़ने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल के नेतृत्व में ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे।

यहां ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। उनका कहना है कि कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम कर दिया है। कई युवा घरों से नौकरी कर रहे हैं। बिजली के अभाव में उनके लैपटॉप शोपीस बन गए हैं। उनकी नौकरी पर संकट गहराने लगा है।

जब लाइट आती भी है तो वह सिफ दस मिनट के लिए आती है। इसमें भी लो वोल्टेज समस्या बनी हुई है। पंखे, फ्रिज आदि शोपीस बने हैं। उन्होंने गांव को बागेश्वर फीडर से हटाकर बनलेख फीडर से जोड़ने की मांग की है।

चेतावनी दी कि यदि दस दिन के भीतर समस्या नहीं सुलझी तो ग्रामीण 11वें दिन से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस मौके पर जसवंत भाकुनी, रवि खेतवाल, राजेंद्र, राहुल सिंह, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।

दवा लिखते वक्त गरीब के हित का ख्याल रखें चिकित्सकः टम्टा 

बागेश्वर। सबेरा कल्याण समिति द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है।

उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीज को दवा लिखते वक्त प्रधानमंत्री समेत गरीब का ख्याल रखें व कलम इसे ख्याल में रखकर चलाएं। डीएम ने कहा कि जिले में पांच स्थानों में केंद्र इस माह तक संचालित किए जाएंगे उन्होंने केंद्र संचालन के लिए हरसंभव प्रयास करने का वायदा किया।

नई निविदा के अनुसार जिला चिकित्सालय के जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कार्य किए हैं, जिसमें गरीब को सस्ती दवाइयां देने के लिए हर क्षेत्र में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।

केंद्र की सफलता चिकित्सकों के हाथों में है इसलिए चिकित्सक मरीजों के हितों का विषेश ख्याल रखें। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र संचालन निरंतर संचालित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

सबेरा कल्याण समिति की कल्पना बोरा ने जन औषधि केंद्र योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाजार भाव से 40 से 80 फीसदी कम कीमत में दवाइयां मिलती हैं। इससे पूर्व सांसद अजय टम्टा समेत जिपं अध्यक्ष बसंती देव, डीएम विनीत कुमार, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष षिव सिंह बिष्ट, कपकोट के प्रमुख गोविंद दानू , जिलाधिकारी, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा आदि अतिथियों का सबेरा कल्याण समिति के शंकर बोरा ने स्वागत किया। इस दौरान एडीएम सीएस इमलाल, एसीएमओ हरीश पोखरिया, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार, सुरेश कांडपाल, बसंत पांडे, मीनाक्षी पांडे, जीवन प्रसाद, प्रियंका भट्ट, हरीश ऐठानी, संजय साह जगाती, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. अजय मोहन शर्मा , पंकज जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन फार्मेसिस्ट बीएल वर्मा व कल्पना बोरा ने संयुक्त रूप से किया।

बूथ स्तर पर कार्यकर्ता 20 पौधे रोपे

बागेश्वर। पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान विधायक अरविंद पांडेय शुक्रवार को गरुड़ पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां उन्होंने एक पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि पार्टी 26 जून से लेकर 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में पौधरोपण कार्यक्रम कर रही है। सभी ब्लॉक अध्यक्ष बूथ स्तर पर कम से कम 20 पौधे रोपें। इससे पर्यावरण संतुलित होगा।

लोगों को शुद्ध हवा और पानी मिलेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, मंगल राणा, सुनील दोसाद, घनश्याम जोशी, इंद्र सिंह बिष्ट, चंदन थायत आदि आदि मौजूद रहे।

कपकोट  में भूकंप के झटके

बागेश्वर। गुरुवार की रात आकाशीय बिजली से थर्राई कपकोट शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे भूंकप के झटकों से डोल गई। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। मोबाइल फोन के माध्यम से एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछने लगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई। जिसका केंद्र पिथौरागढ़ था। जिले में भूकंप से नुकसान की सूचना अभी तक नहीं है।

उपनल कर्मियों का धरना जारी  

बागेश्वर। दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मी कलक्ट्रेट में जमे रहे। आंदोलित कर्मियों ने मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भी नारेबाजी की। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने सरकार व विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मेघा परिहार, रेखा, पूजा कन्नौजिया, आनंद प्रसाद, गोविंद सिंह, हरीश मेहता, हरीश गिरी, संजय कन्नौजिया, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत ने लचाया फॉगिंग अभियान

बागेश्वर। नगर पंचायत ने बारिश के दिनों मच्छरों आदि से फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए शुक्रवार को भराड़ी, कपकोट, पुल बाजार आदि क्षेत्र में फॉगिंग कराया। नालियों में दवा का छिड़काव कराया। ईओ नवीन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से भी दुकान के आगे पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है।

Share this story