Uttarakhand News Bulletin-18 : आबादी क्षेत्र में हाथी घुसने से लोगों में दहशत, जानिए ऋषिकेश की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-18 : Panic among people due to elephant entering the populated area, know all such small and big news of Rishikesh

Uttarakhand News Bulletin-18 : आबादी क्षेत्र में हाथी घुसने से लोगों में दहशत, जानिए ऋषिकेश की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

ऋषिकेश। ऋषिकेश टिहरी विस्थापित निर्मल बाग और आम बाग में एक दांत वाले हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से लगातार एक दांत वाले हाथी का आतंक इन क्षेत्रों में जारी है। हाथी ने अभी तक कई लोगों के घर की चारदीवारी भी तोड़ डाली है।

वन विभाग ने हाथी को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी है। गुरुवार शाम को भी हाथी आवादी क्षेत्र में घुसा था।

इन दिनों टिहरी विस्थापित और आमबाग क्षेत्र में लगातार एक दांत वाले हाथी का आतंक देखा जा रहा है। आए दिन हाथी आबादी क्षेत्र में घुसकर किसी ना किसी के घर की दीवार को तोड़ रहा है। अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों के दीवार या हाथी तोड़ चुका है।

आबादी क्षेत्र में हाथी के चहल- कदमी की वजह से यहां रहने वाले लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। रात-दिन किसी भी समय हाथी इन क्षेत्रों में आ धमकता है। जिस कारण अब लोगों को सड़क पर चलने से भी डर लगने लगा है।

इस हाथी ने वॉटर इनटैंक की सड़क से गंगा के किनारे होते हुए नदी में उतरकर जंगल की ओर जाने का रास्ता बनाया हुआ है। यहां रहने वाले लोग लगातार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। वहीं मामले में ऋषिकेश वन विभाग के वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जायेगी।

फिल्म खैरी का दिन के निर्देशक एवं कलाकारों को नवाजा

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन के कलाकारों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने लोकभाषा और संस्कृति के संरक्षण के लिए आंचलिक फिल्मों के प्रदर्शन को जरूरी बताया।

शुक्रवार को दून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन के निर्देशक व कलाकारों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि लंबे अर्से के बाद कोई गढ़वाली फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरा उतर पाई है। इसका पूरा श्रेय फिल्म का लाजवाब निर्देशन करने वाले अशोक चौहान व सभी कलाकारों के उमदा अभिनय को जाता है।

निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बाद एक सप्ताह तक आगे भी फिल्म का प्रदर्शन रामा पैलेस थियेटर में जारी रहेगा। शनिवार से लगने वाले शो में यह फ़िल्म ऋषिकेश नगर के सरकारी एवं पब्लिक स्कूल के बच्चो को दिखाई जाएगी, ताकि बच्चे भी अपनी बोली, भाषा, संस्कृति से रूबरू हो सकें।

मौके पर फिल्म अभिनेत्री गीता उनियाल, पूजा काला, शुभांगी देवली, रीता भंडारी, अभिनेता राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, लोक गायक धूम सिंह रावत, उत्तम सिंह असवाल आदि मोजूद रहे।

कांवड़ यात्रा: ट्रैफिक प्लान 14 जुलाई से लागू होगा

ऋषिकेश। देहरादून और टिहरी जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। भले ही ट्रैफिक प्लान 14 जुलाई से लागू होगा। लेकिन इसका ट्रॉयल 12 जुलाई के बाद भीड़ बढ़ने पर किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा को अब कुछ दिन रह गए हैं। देहरादून और टिहरी जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान पर भी होमवर्क पूरा कर लिया है। सीओ ऋषिकेश डीपी ढौंड़ियाल ने बताया कि हरिद्वार से आने वाला ट्रैफिक नेपाली फार्म से श्यामपुर, नटराज चौक होकर ढालवाला आएगा। इसके बाद वाहन ढालवाला-भद्रकाली होकर तपोवन तिराहे से ब्रह्मपुरी होकर नीलकंठ रवाना होंगे। जबकि वाहनों की वापसी चीला वैराजमार्ग से हरिद्वार के लिये होगी।

वाहनों को आईडीपीएल मैदान में पार्क करवाया जाएगा। टिहरी जनपद के यायातात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि कांवड़ यात्रियों के बड़े वाहन चंद्रभागा पुल पार्किंग ढालवाला में पार्क होंगे। छोटे वाहन खारास्त्रोत पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

दो पहिया वाहनों के लिए कैलाश गेट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जबकि तिपहिया वाहन तपोवन तिराहे से आगे नहीं चलेंगे। कांवड़ मेले के दौरान पैदल यात्री पीडब्ल्यूडी तिराहे से रामझूला होते हुए नीलकंठ भेजे जाएंगे।

वापसी के दौरान नीलकंठ से पैदल यात्रियों को जानकी सेतु से निकाला जाएगा। श्रीनगर,देवप्रयाग से आने वाले बड़े वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहन पूर्व की भांति ब्रह्मपुरी तिराहा-तपोवन तिराहा- बाईपास मार्ग होते हुए नटराज चौक से भेजे जाएंगे।

दिनभर बड़े वाहनों को पूर्व की भांति गूलर, शिवपुरी और ब्यासी पर रोका जाएगा। भारी वाहनों का आवागमन रात 10 बजे से तड़के 4 बजे तक रहेगा। कांवड़ियों का दबाव बढ़ने पर प्लान में बदलाव भी किया जा सकता है।

प्राकृतिक संतुलन के लिए पौध रोपण जरूरी: मेयर

ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे आवश्यक है। इनका संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है।

शुक्रवार को दून मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेयर अनिता ममगाईं ने विद्यालय परिसर में पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण व संरक्षण कर पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाया जा सकता है।

मौके पर पार्षद विपिन पंत, मनीष बंडवाल, विजय बडोनी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, नेहा नेगी, विनोद शर्मा, विवेक गोस्वामी, जसविंदर सिंह, रोमा सहगल, कमला गुंसोला, शैलेंद्र रस्तोगी, राजीव गुप्ता, हर्ष व्यास, कुलदीप टंडन, गौरव केंथुला आदि उपस्थित रहे।

कांवड़ यात्रा में रेट लिस्ट लगाएं व्यापारी 

ऋषिकेश। 14 जुलाई से शुरू हो रही नीलकंठ मंदिर की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा के दौरान लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान को लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है। व्यापारियों से रेट लिस्ट लगाने और प्रतिष्ठानों के बाहर पेयजल की व्यवस्था करने की अपील भी की है।

शुक्रवार को यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने जनप्रतिनिधियों, ट्रैवल एजेंटों, व्यापारियों और तमाम परिवहन संस्थाओं के साथ बैठक की। इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान डायवर्ट किए जाने वाले रूट प्लान की जानकारी देते हुए पुलिस ने सभी से सहयोग मांगा।

कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से तभी संपन्न कराया जा सकता है जब क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक पुलिस का सहयोग करें। इसके लिए रूट डायवर्ट होने के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के लिए पुलिस पर दबाव नहीं बनाने की अपील की।

पार्किंग में पहुंचने वाले वाहनों के चालकों को रसीद देने के निर्देश और कांवड़ियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया। थाना मुनिकीरेती निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि हुड़दंग करने वाले कांवड़ियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

बैठक में एसएसआई रमेश कुमार सैनी, एसआई योगेशचंद्र पांडेय, सचिन पुंडीर, विकास शुक्ला, प्रदीप रावत, वीरेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह पंवार, होटल एसोशियन के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, संदीप बडोनी, शुभम अग्रवाल ,आनंद सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह गुसाईं, राकेश, गोविंद सिंह ,सूरज नेगी ,शूरवीर सिंह, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों का सम्मान

ऋषिकेश। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में परिषदीय परीक्षा 2021-22 के मेधावियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

शुक्रवार को पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, विद्यालय प्रबंधक हर्षमणि व्यास, प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी, प्रबंध समिति सदस्य राकेश पुरी ने संयुक्त रुप से किया।

हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में नमन रावत, शुभम सिंह भण्डारी, अभिषेक, हिमांशु रावत, पीयूष डंगवाल, नितिन ठाकुर, आशीष साह, श्रेय पंवार, ऋषभ लिंगवाल, अनन्त रतूड़ी, मोहित सेमवाल, सूरज लेखवार, अनीश सिंह दवाण और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाले आयुष, निमेष कंडारी, अखिलेश बड़ोनी, अंकित पोखरियाल, रोबिन सिंह, सचिन सिंह, प्रांजल भट्ट, आशीष दवाण, विकास रावत, हरीश, राजीव भंडारी, अरुण डोभाल,आदित्य रावत, हिमांशु बिज्लवाण, दीपेन्द्र कलूडा, महेश सेमवाल, सूजल भट्ट, सागर थपलियाल को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड की वरियता सूची में 12वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आयुष सिंह नेगी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सत्यम यादव को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्धक हर्षमणि व्यास, आचार्य दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, वीरेंद्र किशोर गौड़, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान, दिवीशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र चमोली, विपिन डोभाल, अमित डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेन्द्र कण्डारी एवं कीर्ति दत्त नौटियाल उपस्थित रहे।

Share this story