Uttarakhand News Bulletin-02 : गदेरे में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, जानिए श्रीनगर गढ़वाल की ऐसी ही तमाम खबरें...

Uttarakhand News Bulletin : 2 children who went to bathe in Gadera died due to drowning, know all such news from Srinagar Garhwal 

Uttarakhand News Bulletin : गदेरे में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, जानिए श्रीनगर गढ़वाल की ऐसी ही तमाम खबरें... 

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिल्वकेदार गदेरे में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की डूब कर मौत हो गई। बुधवार देर शाम को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। दोनों मासूम खेलने का बहाना बनाकर घर से निकले थे।

जब देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो उनके घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात खोजबीन करने पर दोनों मासूमों के शव गदेरे में बने तालाब में डूबे हुए मिले। श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि रात 11:20 बजे चरण सिंह तथा महेश सिंह निवासी बिल्वकेदार ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनके पुत्र सक्षम(13) पुत्र चरण सिंह तथा मयंक(10) पुत्र महेश सिंह शाम के समय करीब 6 बजे घर से देवभूमि स्कूल की तरफ खेलने के लिए गए थे।

लेकिन तब से वापस घर नहीं लौटे हैं। इस पर थाने से तत्काल बच्चों की ढूंढ खोज के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल मय प्रभारी बाजार चौकी उप निरीक्षक रणबीर सिंह रमोला के द्वारा पुलिस टीम के साथ बिल्वकेदार क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों की तलाश की गई।

रात करीब 12:30 बजे दोनों गुमशुदा बच्चों के कपड़े बिल्वकेदार गदेरे के पास तालाब में मिले। जहां पर पुलिस टीम के द्वारा तालाब में दोनो बच्चों की ढूंढ खोज की गई। दोनों बच्चों के शवों को गोताखोर महेंद्र सिंह की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मौके पर दोनों बच्चे मृत पाए गए। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

श्रीनगर को धार्मिक नगरी घाषित करने की मांग की

श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा धार्मिक प्रकोष्ठ की एक बैठक में श्रीनगर को धार्मिक नगरी घाषित करने की मांग की गई है। धार्मिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विभोर बहुगुणा ने कहा कि श्रीनगर धार्मिक नगरी है और बदरी-केदार यात्रा का प्रमुख पड़ाव है।

यहां पर कई प्रसिद्ध मठ मंदिर हैं और लोगों की इनमें अपार श्रद्धा है। जिसको देखते हुए यहां मांस-मदिरा की दुकानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। विभोर बहुगुणा ने कहा कि सरकार श्रीनगर को धार्मिक नगर के रूप में विकसित कर इसे धार्मिक नगरी घोषित करे।

कहा सरकार सबसे पहले नगर क्षेत्र में मदिरा एवं मीट-मांस की दुकानों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करे। साथ ही मंदिरों के आस-पास पान, गुटखा की दुकानें भी बंद होनी चाहिए। उन्होंने मंगलवार को नगर क्षेत्र में नियमों के तहत नाई की दुकानें भी बंद रखे जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित हो रही मांस की दुकानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सख्त रूख अपनाना चाहिए। व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि बाहर से व्यापार करने के लिए आने वाले लोगों पर प्रशासन पूरी तरह से नजर रखे व उनका समय-समय पर सत्यापन हो।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, डा. सुधीर जोशी, अनूप बहुगुणा, हिमांशु बहुगुणा, देवेंद्र भट्ट, भगवती प्रसाद बडोनी, सौरभ जैन, राहुल बिष्ट, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम आदि मौजूद रहे।

श्रीनगर की अलीशा को मिला गोल्ड मेडल

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर निवासी अलीशा अग्रवाल को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अलीशा सांई इंस्टीट्यूट की एमएचए-2020 की छात्रा है।

अपनी कक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ टॉपर रही होनहार छात्र अलीशा को गोल्ड मेडल से नवाले जाने पर अक्षिता अग्रवाल सहित नगर वासियों ने खुशी जताई है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की हैं।

Share this story