Uttarakhand News Bulletin-20 : सीएम धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में किया दुग्धाभिषेक, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-20 : CM Dhami performed milk ceremony at Daksheshwar Mahadev temple, know all such small and big news of Haridwar

Uttarakhand News Bulletin-20 : सीएम धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में किया दुग्धाभिषेक, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित दक्ष मंदिर पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की और संतों से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंगाजली भेंट कर और शॉल ओढ़़ाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं।

जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड का इतिहास बदला है और किसी किसी दल ने लगातार दूसरी बार सरकार में वापसी की है। संत समाज को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेंगे और प्रदेश से पलायन की मुख्य समस्या का निवारण करते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।

निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली और लोकप्रियता उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है। वह कुशल राजनेता होने के साथ-साथ सनातन धर्म प्रेमी और संतों के प्रिय हैं। देवस्थानम बोर्ड भंग करके उन्होंने संत समाज और उत्तराखंड के लोगों का सम्मान बढ़ाया है।

चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा की बेहतर व्यवस्था के लिए वह आशीर्वाद के पात्र हैं। समस्त संत समाज उनकी दीर्घायु की कामना करता है और आशा करता है कि वह निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहें और प्रदेश के विकास को नई दिशा दें। परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा।

महंत दामोदर दास, स्वामी सत्यव्रतानन्द, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महंत जसविन्दर सिंह, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत सूरजदास, महंत सूर्यमोहन गिरी, स्वामी कृष्णानन्द, महंत सत्यानन्द गिरी सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील चौहान आदि मौजूद रहे।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में निर्मल अखाड़े के संतों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन 

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के नेतृत्व में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महंत दामोदर दास, महंत सत्यानन्द गिरी, स्वामी सत्याव्रतानन्द, महंत सूर्यमोहन गिरी आदि संतो ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की संपत्ति को खुर्दबुुर्द करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि धार्मिक संपत्तियों को अवैध कब्जों से बचाने के लिए सरकार कड़ा कानून बनाए। मुख्यमंत्री ने संत समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि मठ, मंदिरों, आश्रम, अखाड़ों की धार्मिक संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

धार्मिक संपत्तियों के संरक्षण, संवर्द्धन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि निर्मल संप्रदाय की सर्वोच्च संस्था श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की पूरे भारत में शाखाएं हैं।

श्रीमहंत ज्ञानदेव िंसंह महाराज वर्ष 1993 से लेकर वर्तमान तक निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष हैं। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में ही उज्जैन, नासिक, इलाहाबाद और हरिद्वार कुंभ मेला संपन्न हुए हैं। किंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, संत जगजीत सिंह और बाबा प्रेम सिंह द्वारा षड्यंत्र के तहत अखाड़े की संपत्ति को खुर्द खुर्द करने की कोशिश की जा रही है। असामाजिक तत्व पिछले काफी समय से यह लोग भगवा वस्त्र धारण कर समाज को गुमराह कर रहे हैं और अखाड़े की एक्कड़ कला शाखा और सदर छावनी में कब्जे का प्रयास कर चुके हैं।

लेकिन संत समाज की एकजुटता के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। इनके द्वारा बार-बार लगातार अखाड़े और श्रीमहंत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणीयों से समाज में भ्रम पैदा करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ शासन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें हरिद्वार से बाहर करना चाहिए। ज्ञापन में कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने मांग की है कि मुख्यमंत्री पूरे मामले का गंभीरता से संज्ञान लेकर ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

असामाजिक तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनके खिलाफ कनखल एवं पथरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और यह लोग समय-समय पर अखाड़े के संतों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से भारत में समाज सेवा का संदेश दे रहा है।

जबकि ऐसे असामाजिक तत्वों का कार्य मात्र संपत्तियों को कब्जाना है। जो संत का वेश धारण कर समाज को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि मामले की उचित जांच करा कर ऐसे असामाजिक तत्वों और उनका साथ देने वाले भगवा धारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही वर्तमान में घटित विषम परिस्थितियों के चलते निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ताकि उनको किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचा सकें।

ज्ञापन देने वालों में महंत गोविंददास, महंत सूरजदास, महंत बिहारी शरण दास, महंत सत्यानन्द गिरी, महंत सूर्यमोहन गिरी, स्वामी कृष्णानन्द, महंत अंकित शरण, महंत सूरजदास, स्वामी रामकृष्ण, स्वामी सत्याव्रतानन्द, स्वामी राममुनि, महंत अमनदीप सिंह, महंत निर्भय सिंह, महंत अजैब सिंह, महंत अमरजीत सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत दर्शन सिंह, महंत गुरुभक्त सिंह, महंत जसकरण सिंह, संत गुरजीत सिंह, संत गुरप्रीत सिंह, संत गुरबीर सिंह, संत सुखमन सिंह आदि निर्मल अखाड़े के संत शामिल रहे।

फोटो जर्नलिस्ट संतोष उपाध्याय के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर 

हरिद्वार। फोटो जर्नलिस्ट संतोष उपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। शुक्रवार को कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके आठ वर्षीय पुत्र क्षितिज उपाध्याय व छोटे भाई कार्तिक उपाध्याय ने उन्हें मुखाग्नि दी।

प्रेस क्लब हरिद्वार, एनयूजेआई, फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन, जिला प्रैस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस आदि पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने संतोष उपाध्याय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

पत्रकार संगठनों ने प्रदेश सरकार से संतोष उपाध्याय के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग भी की है। संतोष उपाध्याय अपने पीछे परिवार में बुजुर्ग पिता, पत्नि, आठ वर्षीय पुत्र छोड़ गए हैं।  

हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा में कार्यरत रहे संतोष उपाध्याय लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी स्वर्गीय संतोष उपाध्याय को कुंभ, कांवड़ व हरिद्वार में होने वाले लक्खी स्नान पर्वो तथा राजनीति, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आदि बड़े आयोजनों की उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, प्रैस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, राष्ट्रीय सहारा के प्रभारी प्रवीण झा, संवाददाता अमित शर्मा, दीपक मिश्रा, चंद्रखेशर जोशी, प्रशांत शर्मा, मंजू नेगी, वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन, राहुल वर्मा, संदीप रावत, राकेश वालिया, राजेश शर्मा, दीपक नौटियाल, गुलशन नैय्यर, त्रिलोकचंद्र भट्ट, महेश पारीख, राजकुमार, धर्मेन्द्र भट्ट, रविन्द्र सिंह, संदीप शर्मा, तनवीर अली, वासुदेव राजपूत, राजीव काला, राजेश कुमार, शिवांग अग्रवाल, अनूप सिंह सिद्धू, विक्रम सिंह सिद्वू, अमरीश कुमार, नीरज छाछर, प्रमोद गिरी, राजकुमार पाल, सुभाष कपिल, श्याम कुमार, सूर्यकांत बेलवाल, नवीन अग्रवाल आदि पत्रकारों व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया, पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद रवि धींगड़ा,  जगमोहन सेठी, भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी, कमल खड़का आदि ने संतोष उपाध्याय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से उनके परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।

आप ने बनायी पंचायत चुनाव की रणनीति  

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पंचायत चुनाव के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में तय किया गया कि जिले में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की सभी सीटों के साथ क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत में भी पार्टी प्रत्याशियों को पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा।

पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।

प्रदेश में सरकार होने के बावजूद भाजपा के नेता जिला पंचायत चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पंचायत चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी। जबकि आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी बड़े पैमाने पर जीतकर आएंगे। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें और दमखम के साथ चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों का चयन करें। उन्होंने दावा किया कि पार्टी इन चुनावों में बड़ी संख्या में अपने समर्थित उम्मीदवार जीता कर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।

प्रांतीय नेता हेमा भंडारी ने भी पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का दावा किया। बैठक में वरिष्ठ नेता ओंपी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डा.यूसुफ, प्रेम सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमित राठी, प्रशांत राय, अनिल सती, सुजीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

लोगों का विश्वास, समय की पाबंदी ही सफलता की पूँजी - आशुतोष पांडेय  

हरिद्वार। सीए आशुतोष पांडे ने कहा कि समय की पाबंदी से लोगों का विश्वास जीतना ही उनकी सफलता की पूंजी है। इससे एक ओर जहां रोजगार में वृद्धि होती है, वहीं आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने हमेशा अपने कार्यालय में आने वाले सभी लोगों का कार्य निश्चित अवधि में पूरा करने का प्रयास किया है।

साथ ही निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए ही उन्होंने अपने स्टाफ की वृद्धि करते हुए लोगों के स्नेह और आशीर्वाद से कार्यालय की नई शाखा का उद्घाटन किया है। इसके लिए वे अपने माता-पिता, गुरुजनों, बंधू बांधवों, मित्रों के साथ अपने कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते हैं।

गौरतलब है कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के संयोजक एवं सीए आशुतोष पांडेय के कार्यालय की नई शाखा का उद्घाटन गुरुवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एचडी- 01 इंद्रलोक कालोनी, सिडकुल में किया गया। इस मौके पर आशुतोष पांडे ने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में कार्यालय के उद्घाटन से स्थानीय फैक्ट्रीयों एवं कंपनियों तथा रोजगार करने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा।

ऐसे में लोगों के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी सीए ताराचंद पांडे नये कार्यालय में सदैव मौजूद रहेंगे। जबकि वह स्वयं नए कार्यालय के साथ पुराने कार्यालय, शिवालिक नगर में यथावत लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसके पूर्व आशुतोष पांडे के नए कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल समाज के साथ अन्य लोगों ने भी सीए आशुतोष पांडे के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

सीए को बधाई देने वालों में बीएन कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक बीएन राय, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम, विनोद कुमार त्रिपाठी, जीएम एचआर अल्टीमेट फ्लेक्स लिमिटेड,  शिल्पम पावर के प्रकाश, भारत ग्लास के संदीप चौधरी, आत्मबोध संस्था के प्रवीण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे, राज तिवारी, पत्रकार संतोष कुमार, राजेश शर्मा, प्रभात राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शराब पीकर हंगामा रहे तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार 

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन युवक और दो युवतियों को शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि हरियाणा से हरिद्वार घूमने आए तीन युवक और दो युवतियां हरिलोक तिराहे के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत राहुल व अभि सिंह निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद थाना सारण, सागर निवासी नई बस्ती गुड़गांव थाना अर्जुन नगर, गोरी विश्वास निवासी गुडगांवा, मनीषा राजपूत निवासी झाड़सा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल परीक्षण में शराब की पुष्टि होने पर सभी का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई सुनील रमोला, एसआई शेख सद्दाम हुसैन, कांस्टेबल रोहित कुमार व नितुल यादव शामिल रहे।

पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन  

हरिद्वार। पुरानी सब्जी मंडी चौक, रामघाट, विष्णु घाट, बड़ा बाजार, मोती बाजार, अपर रोड, ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भल्ला रोड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित होने से गुस्साए विभिन्न  सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया और कांवड़ मेले के दृष्टिगत शहर में 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लगभग तीन माह से हरिद्वार के हृदय स्थल मोती बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक इत्यादि क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा शुद्ध पेयजल की पूर्ति बगैर किसी सूचना के बाधित की जा रही है।

जिससे तीर्थ नगरी में आने वाले यात्रियों को मजबूर होकर महंगे दामों पर बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। तीर्थ यात्रियों व स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति 24 घंटे जारी रखनी चाहिए।

उन्होंने शासन- प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कमेटी का गठन करना चाहिए।

व्यापारी नेता राजेश खुराना ने कहा कि जल संस्थान की लचर कार्यशैली के चलते तीर्थयात्रीयों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है और बोतल बंद पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही धर्मनगरी की पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में श्रमिक कल्याण परिषद के रामस्वरूप रतूड़ी, अवधेश कोठियाल, सुंदरलाल राजपूत, हंसराज अरोड़ा, रवि सभरवाल, कुंवर सिंह मंडवाल, मोहित कुमार गर्ग, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, प्रवीण कुमार, साहिल अरोड़ा, प्रदीप सिंह, किशन कुमार अरोड़ा, संदीप, राजेश दुआ, रोहित, संजय कुमार बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर फूंका केंद्र सरकार का पुतला 

हरिद्वार। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी तथा लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में  महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ा रही है।

हाल ही में रसोई गैस के सिलेंडर के मूल्य में पचास रूपए की बढ़ोतरी कर दी गयी है। पिछले एक वर्ष में रसोई गैस के दामों में तीन सौ रूपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने के बाद से ही केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

अन्य जरूरी चीजों के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे गरीब व मध्यम वर्ग को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के सौ दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर में पचार रूपए की बढ़ोतरी कर जनता को तोहफा दिया है।

श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि महंगाई बढ़ाकर केंद्र सरकार जनता का उत्पीड़न कर रही है। कांग्रेस केंद्र सरकार को जनता उत्पीड़न बंद करने के लिए विवश करेगी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बिमला पांडे तथा प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है।

महिलाओं के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा, कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, सुभाषनगर अध्यक्ष कैलाश प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है।

जनता को राहत देने के बजाए महंगाई बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ायी जा रही है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता शुभम जोशी, पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद जफर अब्बासी, शाहबुद्दीन, तासीन अंसारी, अंजु द्विवेदी, नवेज अंसारी, वसीम सलमानी, रवीश भटीजा, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, हरद्वारी लाल, रचित अग्रवाल, अशोक उपाध्याय, अरविंद चंचल, सतेंद्र वशिष्ठ, मनोज सैनी, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश प्रसाद, हरजीत सिंह, ललित वालिया, बी.के.सिन्हा, करणसिंह राणा, संदीप प्रधान, राजेंद्र श्रीवास्तव, विपिन पेवल, अमित नौटियाल, सागर सिंह आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई करे प्रशासन-चरणजीत पाहवा  

हरिद्वार । भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि सावन में नगर निगम क्षेत्र में मांस व शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।

पाहवा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में घनी आबादी के बीच अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं। मांस के अवैध कारोबार के लिए काटे जाने वाले पशुओं का खून व तमाम वेस्ट नालों में बहकर गंगा में जाता है। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं।  

संगठन की और से इस विषय को पहले भी कई बार जिला प्रशासन के सामने रखा जा चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सावन शुरू होने वाला है। करोड़ों शिवभक्त कांवड़ों में जल लेने के लिए हरिद्वार आएंगे।

ऐसे में प्रशासन को अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, शहर महामंत्री संजय मेहरा, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, विक्की चौहान, सत्येंद्र यादव, गगन शर्मा, मुकेश उर्फ बब्बू चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, बिजेंद्र पवार आदि शामिल रहे।

सांसद महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए-डा.विशाल गर्ग 

हरिद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने ए.एस.पी.रेखा यादव को शिकायती पत्र देकर मां काली पर विवादित बयान देने वाली तृणमृल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। मां काली पर सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान से करोड़ों धर्मावलम्बियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को तत्काल महुआ मोइत्रा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने कहा कि हिन्दु देवी देवताओं का अपमान कर सनातन धर्म को ठेस पहुंचायी जा रही है। पूरी दुनिया सनातन धर्म को अपना रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित फिल्मों के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए।

मां काली करोड़ों हिन्दुओं की आराध्या हैं। सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर विवादित बयान को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज करना चाहिए। इस दौरान सुधीर शर्मा, अंकित राठौर, रेणु शर्मा आदि शामिल रहे।

Share this story