Uttarakhand News Bulletin-24 : सांड से टकराई तेज रफ्तार कार, 7 घायल; जानिए रुद्रपुर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-24 : High speed car collided with bull, 7 injured; Know all such small and big news of Rudrapur
Uttarakhand News Bulletin-24 : सांड से टकराई तेज रफ्तार कार, 7 घायल; जानिए रुद्रपुर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

रुद्रपुर। बीते शुक्रवार की रात को बरेली शादी समारोह से हल्द्वानी लौट रही एक कार के किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर आनंदपुर मोड़ के पास आवारा सांड से टकराने से कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उनके पीछे आ रहे साथियों के द्वारा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीते शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे बरेली मैं एक शादी समारोह से हल्द्वानी लौट रहे कार संख्या यूके 04एए 7560 आनंदपुर मोड़ के समीप एक आवारा सांड से टकरा गई।

कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह सांड से टकराने के बाद बिजली के एक पोल से टकरा गई जिससे बिजली का पोल टूट गया और उसके बाद करपटें खाते हुए कार विपरीत दिशा में सड़क किनारे स्थित ईंट के चट्टे पर जाकर रुक गई।

घटना के वक्त कार में दो बच्चे वह पांच बड़े समेत कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह कार से बाहर निकाला तब तक पीछे से आ रही उनकी साथी कार चालकों ने अपने वाहन से सभी घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल मैं भर्ती कर दिया है।

जबकि घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त अत्यधिक गर्मी होने के कारण स्थानीय निवासी सड़क किनारे बैठे हुए थे जो दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था। जबकि इस हादसे में गाड़ी से टकराए आवारा सांड की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएसआई योगेश कुमार को दी विदाई

रुद्रपुर। सितारगंज कोतवाली में तैनात एसएसआई योगेश कुमार का पिथौरागढ़ जनपद में ट्रांसफर हो गया। कोतवाली में उन्हें विदाई दी गयी। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया।

एसएसआई पद पर तैनात रहे योगेश कुमार बेहद मिलनसार रहे। इससे पहले वे नानकमत्ता एसओ भी रह चुके हैं। पुलिसकर्मियों, नगर के विभिन्न संगठनों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।

देश भर में एक लाख स्थानों पर होगा अमृत महोत्सव 

रुद्रपुर। देश भर में एक लाख स्थानों पर अमृतमहोत्सव का आयोजन होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पन्तनगर इकाई की स्वतन्त्रता के 75वें अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक कीट विज्ञान विभाग पन्तनगर में सम्पन्न हुई।  

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में पूरे देश में एक लाख विद्यालयों में अमृतमहोत्सव मनाया जाएगा। देश के 75 विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

नौजवानों को इतिहास बताने की जरूरत है। देश के लिए जीने की आवश्यकता है। भारत के परिवार भाव से संस्कार बचे है। 75 वर्षों में जो खोया है उसे कैसे वापस लाया ला सकते हैं इस पर भी चर्चा हो।

मूल्याआधारित जीवन जीने की संकल्पना सिद्ध करने पर विचार हो।महासंघ के कुमायूं संभाग के अध्यक्ष डॉ प्रमोद मल्ल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन में भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के वीर वीरांगनाओं के त्याग, तपस्या व बलिदान को विद्यार्थियों,शिक्षकों व जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।विद्यालयों में अमृत महोत्सव का आयोजन कर भारत माता का चित्र स्थापित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता संग्राम में कई ऐसे नायक हैं जो गुमनाम हैं। महासंघ की ओर से उनके परिवार वालों का सम्मान किया जाएगा।  अमृत महोत्सव अयोजन समिति   बैठक में महामंत्री डॉ सुनील कुमार ने आभार ज्ञापन किया जिसमें प्रमुख रूप से संयोजक डॉ हरनाम सिंह, पन्तनगर इकाई के संरक्षक डॉ विश्वनाथ, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ कमल प्रकाश सक्सेना, डॉ संजय कुमार, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ हरिनाथ सिंह, डॉ विनीता राठोर, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह, डॉ श्री राम एवं डॉ जे पी पुरवार सहित महासंघ से जुड़ें शिक्षकों ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मैं प्रतिभाग किया।

भाजपा मंडल की एकदिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया 

रुद्रपुर। सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा मंडल की एकदिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया गया। कार्यसमिति में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पार्टी के आगामी संगठनात्मक विषयों पर जानकारी दी। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर चंडोक ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा।

शनिवार को सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित हुई एकदिवसीय मंडल कार्यसमिति का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे तथा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर चंडोक ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर किया अरविंद पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में संगठन को मजबूत करने के लिये कार्य होते राहते हैं और मजबूत संगठन के लिये सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के साथ काम करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व शक्ति बनकर उभरा है। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर चंडोक ने कहा कि किसी भी संगठन की मतजबूती का आधार उसके कार्यकर्ता होते हैं और कार्यकर्ता ही नींव हैं जो संगठन को मजबूती प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से तैयार हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी व देशहित में काम को वरीयता देनी चाहिये। वहीं उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने अपने बूथ में 20-20 पौधे लगाकर उनको पालने की जिम्मेदारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने की तथा संचालन वीरेंद्र बिष्ट ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बलराज पासी, सरदार मेजर सिंह, गोपाल कोछड, बिट्टू चौहान, विमल शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, कन्नू जोशी, प्रवीण देउपा, पूरन सिंह, सुरेंद्र त्यागी, नरेंद्र सिंह, टिंकू यादव, राकेश गुप्ता, मोहित, सोनू राठौर, लकी, नरेंद्र सिंह, गुलाम मुस्तफा, किसान पांडे आदि मौजूद रहे।

हल्की बारिश में ही सड़कें जलमग्न

रुद्रपुर। शनिवार को सुबह हुई हल्की बारिश में ही मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गयी। खटीमा रोड में महाराणा प्रताप चौक तक नालियों का पानी सड़कों में आ गया। अस्पताल गेट में भी पानी भरने से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी हुई।

हालांकि बारिश काफी कम हुई। किसानों को खेतों में राहत मिली है। बारिश व बादलों से उमसभरी गर्मी से राहत मिली। पिछले लम्बे से अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त लोगों ने राहत महसूस की। शनिवार को बिजली की डिमांड भी कम रही।

Share this story