Uttarakhand News Bulletin-25 : जिला अस्पताल उपचार को पहुंची महिला कोरोना संक्रमित, जानिए अल्मोड़ा की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-25 : Woman corona infected reached district hospital for treatment, know all such small and big news of Almora

Uttarakhand News Bulletin-25 : जिला अस्पताल उपचार को पहुंची महिला कोरोना संक्रमित, जानिए अल्मोड़ा की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में एहतियातन पर्चा कांउटर के समीप संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जा रहीं है। हर रोज यहां औसतन आठ से दस मरीजों की रेपिड टेस्ट से जांच हो रहीं है। शनिवार को भी कई मरीजों की जांच की गई।

जिसमें नगर निवासी ही उपचार को पहुंची एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। रेपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को एहतियान आरटीपीसीआर जांच के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया है।

अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुम लता ने बताया कि संदिग्ध पाए जाने पर महिला की जांच की गई। जिसमें रेपिड टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि हर रोज जिला अस्पताल में रेपिड टेस्ट से संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जा रहीं है।

काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई। शनिवार को पूराने कलक्ट्रेट के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों ने काठगोदाम से अल्मोड़ा तक जल्द से जल्द रेल लाइन बिछाने की मांग की। संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए रेल लाइन बिछाए जाने को लेकर समिति की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अब तक अभियान में कई लोग हस्ताक्षर कर चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए रेल लाइन बिछाने के लिए तत्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे की ओर से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी और लोगों को यात्रा में भी सुविधा होगी।

इसके अलावा कर्मियों ने कहा कि नगर में नालियों में बिछाई गई पाइप लाइनों को हटाने, लोगों की समस्या को देखते हुए पूराने कलक्ट्रेट में भी महीने में दो से तीन दिन अधिकारियों को बैठाने, सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने और बाजार में दौड़ रहे दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने की भी मांग की।

अध्यक्षता और संचालन महेश चंद्र आर्या ने किया। यहां नवीन चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, गंगा सिंह, विनोद चंद्र, पूरन चंद्र जोशी, मनोहर नेगी, पीएस मेहरा, एमडी कांडपाल, हरीश लाल, शेष राम, मदन सिंह मटेला, मोहन सिंह रावत, राजेंद्र जोशी, त्रिलोक कड़ाकोटी, चंद्र शेखर, रमेश पंत, गणेश बिष्ट, नारायण दत्त, रुप सिंह बिष्ट, एमबी साह, केबी पांडे आदि मौजूद रहे।

शिविर में योग की विभिन्न क्रियाओं का कराया अभ्यास

अल्मोड़ा। नगर के साईं बाबा मंदिर के पास स्थित ओम योग क्लासेज में आयोजित शिविर में प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक हिना मलवाल ने कहा कि नियमित योग से ही निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागियों को वज्रासन, सुखासन, सिद्धासन, पद्मासन आदि का अभ्यास कराया गया।

अभाविप के स्थापना दिवस पर एनसीसी कैडेट सम्मानित

अल्मोड़ा। अभाविप के 74 वे स्थापना दिवस पर विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट उपस्थित हैं। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग ,मेहंदी मेकिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों और N.C.C. के कैडेट्स को सम्मानित किया जा रहा है।

मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा स्थापना दिवस पूरे देश मे उत्साह से मनाया जा रहा हैं। कार्यक्रम में जिला संयोजक कृष्णा नेगी, वरुण कपकोटी, नीरज बिष्ट, रोहन भोजक,आशीष जोशी, स्वेता उपाध्याय आदि मौजूद हैं।

वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। जून को अल्मोड़ा 14 पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर दिगोली, राजस्व क्षेत्र नैणी के अंतर्गत वन विभाग के गेट (चौकी) लखुउडयार के पास बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी।

इसमें बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। डीएम वंदना सिंह ने वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया है।

Share this story