Uttarakhand News Bulletin-28 : मलबा आने से घंटों बाधित रहा बदरीनाथ हाइवे, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-28 : Badrinath highway was disrupted for hours due to debris, know all such small and big news of Chamoli

Uttarakhand News Bulletin-28 : मलबा आने से घंटों बाधित रहा बदरीनाथ हाइवे, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

चमोली। बद्रीनाथ हाइवे रडांग और कंचन गंगा में मलबा आने से कई घंटों बाधित रहा। बद्रीनाथ हाइवे अन्य स्थानों पर भी अवरुद्ध रहा। मशीनों की भारी मशक्कत के बाद यातायात के लिये हाइवे को खुल सका। शुक्रवार की रात आये मलबे से शनिवार को बद्रीनाथ नाथ हाइवे कई स्थानों पर बाधित रहा।

जिन्हें मशीनों के जरिए से खोला गया। शनिवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय और आस पास अचानक जमकर बारिश हुई। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बदरीनाथ हाईवे समेत सभी सड़कों को खोलने कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भूस्खलन और मलबे का असर सबसे अधिक ग्रामीण और लिंक मार्ग पर पड़ा। 47 लिंक और ग्रामीण सड़कें मलबा आने और भूस्खलन से बाधित रहीं। वर्षा और भूस्खलन से लांखी और घिंघराण के पैदल संपर्क पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए है।

शुक्रवार रात बारिश से गोपेश्वर मंडल चोपता कुंड केदारनाथ हाइवे भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिस कार्य करते हुये शनिवार 11 बजे के बाद छोटे और हल्के वाहनों के लिए सुचारू किया गया।

चमोली में बीज बम अभियान शुरु

चमोली। पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से 9 से 15 जुलाई एक सप्ताह तक चमोली में बीज बम अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शनिवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बीज बम अभियान का शुभांरभ किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पर्यावरणविद् एवं अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने जनपद चमोली में स्कूली बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों, पर्यावरणविदों एवं जन सहभागिता से बीज बम अभियान को पूरे मनोयाग से संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इसमें अभियान में शामिल करने को कहा। जनपद के एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंजयाल, सीईओ कुलदीप गैरोला, सीएओ विजय प्रकाश मौर्य, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

सनातनी संस्कृति और हिंदू धर्म की ध्वजवाहक है देवभूमि: रवि आनंद

चमोली। नगर के देवतोली में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक के दूसरे दिन लोगों को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रवि आनंद ने कहा कि देवभूमि सनातनी संस्कृति और हिंदू घर्म की ध्वजवाहक रही है।

इसे संजोकर रखना हम सबक की जिम्मेदारी होनी चाहिए। शनिवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज के लिए जनजागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके लिए घर-घर जाकर विहिप के कार्यकर्ता दस्तक देंगे।

बैठक में परिषद के विस्तार और मजबूती पर भी चर्चा की गई। देवभूमि में पहली बार हो रहे कार्यक्रम पर खुशी जताते हुए संत समाज ने संगठन को हर संभव मदद देने की बात कही। बैठक में मुख्य अतिथि शिवानंद गिर महाराज योगश्वरानंद महाराज, महंत ऐश्वर्यनाथ, स्वामी ऐकेश्वर नाथ आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा, पवन राठौर, सतीश सेमवाल, नगर अध्यक्ष नरेश डिमरी, आशीष थपलियाल, सलिल डिमरी, बीएन सेमवाल सहित जिले और प्रदेश भर के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

राष्ट्र के वैभव और भारतीय संस्कृति , शिक्षा और गौरव के लिए कार्य करता है ए बी वी पी

चमोली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा परिषद राष्ट्र के वैभव, संस्कृति, शिक्षा और समाज के कार्यों में प्रशंसनीय कार्य करता है। और सदैव इन कार्यों के लिए समर्पित है। गोपेश्वर में परिषद के स्थापना समारोह को प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया।

सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन टीएचडीसी पीपल कोटी विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य सुशीला सेमवाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अमित ठाकुर नगर मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली के विभाग प्रचारक शरद ने कहा कि राष्ट्रीय पुर्न निर्माण के लिए विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन एबीवीपी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवरी बिष्ट, पूर्व पालिका ईओ शांति प्रसाद भटट, भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल आदि मौजूद थे।

बारिश से नदियां और गदेरे उफान पर

चमोली। शुक्रवार रात्रि से शनिवार सुबह तक हुई तेज बारिश से कर्णप्रयाग में नदियां और गदेरे उफान पर रहे। मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी उफान पर रही। वहीं बारिश से नगर क्षेत्र के आस पास के नाले भी उफान पर रहे। बारिश से पिछले कुछ दिनों से हो रही उमस से कुछ राहत मिली।

घास लेने गई महिला चट्टान से फिसलकर घायल

चमोली। चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के निकटवर्ती गांव मयानी मे घास लेने गई एक महिला पांव फिसलने से चट्टान से गिर गई। गम्भीर रूप से घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मयानी की 75 वर्षीय देवेश्वरी पत्नी स्वर्गीय शेर सिंह गांव के निकट ही जंगल में घास लेने के लिए गई थी कि अचानक महिला का पांव फिसल गया, जिस कारण व गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। महिला को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने लोनिवि से मांगा मुआवजा

चमोली। प्रखड़ के नलगांव के ग्रामीणों ने लोनिवि गैरसैंण से उनके सड़क निर्माण के कारण कटे गये खेतों का मुआवजा मांगा है। ग्रामीण भूपाल सिंह रमोला ने बताया कि वर्ष 2018 में खिनसर नलगांव सड़क निर्माण के दौरान अवतार सिंह, हरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, चंद्र सिंह ,जुपली देवी के खेत इसकी जद में आ गये थे।

लेकिन सड़क निर्माण के कारण काटे गये खेतों का आज तक भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। भूपाल सिंह का कहना है कि अगस्त वर्ष 2020 को लोनिवि गैरसैंण को भी इस संबंध में अवगत कराया गया था। अब ग्रामीणों को कहना है कि यदि उन्हें शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो वो आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

सड़क निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप

चमोली। निर्माणाधीन नैल -देवपुरी-पत्थरकट्टा सड़क निर्माण पर समरेखण पर सड़क न ले जाने का आरोप पत्थरकट्टा के ग्रामीणों ने निर्माणदायी संस्था पर लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि इस संबंध में डीएम चमोली एवं क्षेत्रीय विधायक से करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

वर्तमान में नैल -देवपुरी- पत्थर कट्टा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। क्षेपंस देवपुरी गीता देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह का कहना है कि नैल से लेकर देवपुरी तक सड़क का निर्माण सही हुआ है लेकिन इंटीरियर पत्थरकट्टा पहुंचते की ठेकेदार एवं निर्माणदायी संस्था ने निर्माण में मनमानी प्रारंभ कर दी।

इस कारण 11 ग्रामीणों की अधिकांश उपजाऊ जमीन के साथ ही राउप्रावि पत्थरकट्टा को भी खतरा पैदा हो गया है। उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है जो कि हेरानी की बात है।
 

Share this story

Around The Web