Uttarakhand News Bulletin-31 : राशिसं चुनाव में हरेंद्र सैनी अध्यक्ष और रविंदर रोड बने मंत्री, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-31 : Know all such small and big news of Haridwar
Uttarakhand News Bulletin-31 : राशिसं चुनाव में हरेंद्र सैनी अध्यक्ष और रविंदर रोड बने मंत्री, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

हरिद्वार। राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय स्तरीय कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय इंटर कॉलेज भेल में मंडली अधिकारियों की निगरानी में किया गया। जिसमें हरेंद्र अध्यक्ष और रविंद्र मंत्री निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

इस दौरान 763 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर 463 मत प्राप्त कर हरेंद्र सैनी विजयी हुए। उन्होंने उत्तम शर्मा को हराया। जबकि मंत्री पद पर 394 मत प्राप्त कर रविंदर रोड विजयी हुए। विवेक सैनी का हार मिली।

उपाध्यक्ष पुरुष में विकास शर्मा ने 380 मत प्राप्त कर मांगेराम मौर्य को हराया। उपाध्यक्ष महिला में डॉक्टर सरस्वती पुंडीर 451 मत प्राप्त कर संध्या कर्नवाल को हराया। संयुक्त मंत्री महिला पद पर सपना रानी 418, संगठन मंत्री रचना 401 मत लाकर विजयी रहीं।

संगठन मंत्री पुरुष वर्ग में प्रशांत बडोला ने सर्वाधिक 469 मत प्राप्त किए। देर रात तक चली मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों ने प्रमाण पत्र के साथ शपथ दिलाई गई।

तीन घंटे की बारिश से जलभराव

हरिद्वार। हरिद्वार में करीब तीन घंटे की बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार के अतिरिक्त भगत सिंह चौक, हरिद्वार बाजार आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोग परेशान रहे।

ज्वालापुर क्षेत्र में बारिश का पानी दुकानों में भर गया। इस कारण दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। बारिश के बाद शहर में कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा में भी पढ़ाई के रास्ते खुले: प्रो० शास्त्री

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो.रूपकिशोर शास्त्री का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा में भी पढ़ाई के रास्ते खुले हैं। प्रो. शास्त्री ने कहा कि देश में नए कॉलेज तथा विवि खोले जा रहे हैं। साथ ही नए आईआईटी और आईआईएम की स्थापना हो रही है।

कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इतनी विविधताओं को सम्मिलित करते हुये सभी के लिए बेहतर एवं मूल्यपरक शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके प्रयास शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से किये जा रहे हैं।

हजार रुपये से कम किराए वाले कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी का विरोध 

हरिद्वार। होटल एसोसिएशन ने एक हजार रुपये से नीचे के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का विरोध किया है। साथ ही उन्होंने कांवड़ मेले में शिवमूर्ति के बजाय ललतारो पुल से जीरो जोन व्यवस्था शुरू करने की मांग की है।

शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसोसिएशन संस्थापक उमा शंकर पांडे, अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार ने एक हजार रुपये से कम किराए वाले कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का प्रावधान रखा है। जो गलत है।

कोरोना संक्रमण के बाद से होटल कारोबारियों की हालत पहले ही खराब है। अब भारी भरकम टैक्स लगाकर उनके कारोबार पर दोहरी मार की जा रही है। कांवड़ मेला में जिला प्रशासन की ओर से शिवमुर्ति से जीरो जोन की व्यवस्था लागू की गई है।

इससे श्रवण नगर और निरंजनी अखाड़ा क्षेत्र के करीब 450 होटल, धर्मशाला और आश्रम जीरो जोन क्षेत्र में आ गए हैं। इसका सीधा असर इन कारोबारियों पर पड़ेगा। उन्होंने शिवमूर्ति के बजाय ललतारो पुल से जीरो जोन व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

इस अवसर पर अंशु जैन, विभाष मिश्रा, अखिलेश चौहान, दीपक शर्मा, अंकुर कुमार, अमित, अभय गर्ग आदि कारोबारी मौजूद थे।

बारिश के चलते निर्माणाधीन नाली ढही

हरिद्वार। श्यामपुर में हरिद्वारी सड़क किनारे बन रही नाली बारिश के चलते धराशायी हो गई। छह माह पहले से शुरू हुए हरिद्वारी सड़क किनारे नाली का निर्माण आज भी अधर में है। ग्रामीणों के घरों के सामने नाली खोद डाली।

ठेकेदार और विभागीय लाहपरवाही के कारण नाली का तत्काल निर्माण नहीं किया गया। जैसे ही नाली के निर्माण शुरू हुआ तो रात को हुई बारिश से यह ढह गई। ग्रामीण शहजाद, सानू अंसारी, तौकीर का आरोप है कि घरों के सामने पांच फिट गहरी नाली जान लेवा बनी हुई है।

Share this story