Uttarakhand News Bulletin-46 : ऋषिकेश में गंगा दूसरे दिन भी चेतावनी रेखा के करीब बही, जानिए ऋषिकेश की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...
Uttarakhand News Bulletin-46 : Ganga flowed close to the warning line for the second day in Rishikesh, know all such small and big news of Rishikesh

ऋषिकेश। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश में गंगा दूसरे दिन रविवार को भी चेतावनी निशान के करीब बही। मानसून की चुनौती से निपटने को तटीय इलाकों में रेस्क्यू टीम निगाह रखे हुए है। रविवार को भी ऋषिकेश में सुबह से गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 338.52 मीटर दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे यह घटकर 338.40 हो गया। दोपहर दो बजे के बाद एकाएक जलस्तर में वृद्धि हुई और यह 338.58 मीटर तक पहुंच गया।
हालांकि शाम को पांच बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से काफी नीचे दर्ज किया गया। गंगा के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव से तटीय इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका में भयभीत रहे। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन बाढ़ के खतरे से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। तटीय इलाकों में एसडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं, जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
चंद्रभागा नदी का तट खाली करने के लिए मुनादी
पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश में सूखी चंद्रभागा नदी में भी पानी आ गया है। हालांकि अभी जलस्तर सामान्य है। लेकिन आगे बारिश और होने के चलते रविवार को पुलिस ने चंद्रभागा नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों से जगह खाली कराने के लिए मुनादी की। बताया कि मानसून में नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा है। चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट विनोद कुमार ने बताया कि तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।
वन मंत्री और शहरी विकास मंत्री ने हरेला पर्व पर पौधे रोपे
ऋषिकेश। वन मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेला पर्व के तहत पौधरोपण किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपने का आह्वान किया।
रविवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित स्मृति वन में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल और शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर किया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरेला सुख, समृद्धि और खुशहाली का पर्व है। हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण का त्योहार है। ऋग्वेद में भी हरियाली के प्रतीक हरेला का उल्लेख किया गया है। भारतीय संस्कृति में एक पेड़ लगाना, सौ गायों का दान देने के समान माना गया है।
पेंशन से फिर अंशदान कटौती पर चढ़ा पारा
ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर जून की मासिक पेंशन से फिर अंशदान कटौती पर नाराजगी जतायी है। चेताया कि पहले के पांच महीने समेत अभी हुई अंशदान कटौती को जल्द वापस नहीं किया तो पेंशनर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रविवार को मुनिकीरेती-ढालवाला स्थित कार्यालय में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेंशनरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर पेंशन से अंशदान कटौती पर नाराजगी जताते हुए पेंशनरों ने कहा कि पहले मई 2022 में कार्ड नवीनीकरण के लिए छह महीने की जगह 11 माह के अंशदान की कटौती की गई थी। आपत्ति जताने पर पांच महीने के अंशदान कटौती को पेंशन में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था।
पहली की गई अतिरिक्त अंशदान कटौती को समायोजित करने की बजाय पेंशन से जून महीने में फिर अंशदान की कटौती कर ली गई। पेंशनरों ने एक स्वर में निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड से पेंशन से अंशदान के रुप में की गई अतिरिक्त कटौती को वापस करने की मांग उठाई गई। संगठन मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण के बाद ही अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी।
नवीनीकरण की आड़ में सेवानिवृत्त कर्मियों पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। मौके पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, शीला रतूड़ी, निर्मला नेगी, एसडी उनियाल, प्रेम लाल उनियाल, सीडी पैन्यूली, गोपाल खंडूड़ी, एसएस असवाल, जीएस सुरियाल, पीबी थापा, डीपी बिजल्वाण, एसएस रावत, देवेंद्र जोशी, आरएम नौटियाल, आरएस भंडारी, सीएस बिष्ट, प्रेम दत्त डिमरी, आरपी रयाल, डीपी वेदवाल, केके वर्मा, डीबी रतूड़ी, एमएस बुटोला, ओमप्रकाश थपलियाल,एपी पैन्यूली, एमपी गैरोला, रामेश्वरदयाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
वन्य जीवों की आमद पर अंकुश के लिए हो ठोस उपाय
ऋषिकेश। देहरादून के प्रभारी मंत्री बने वन मंत्री सुबोध उनियाल का खांड गांव में भाजपाइयों ने स्वागत किया। उन्होंने वन मंत्री से जंगल से सटे गांव व शहरी इलाकों में वन्य जीवों की आमद रोकने को समुचित प्रबंध करने की मांग की। रविवार को देहरादून के प्रभारी मंत्री बने मंत्री सुबोध उनियाल खांड गांव पहुंचे।
यहां मेयर अनिता ममगाईं ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग उनका स्वागत किया। मेयर ने कहा कि वन मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से ना सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हाथी एवं अन्य वन्य जीवों से प्रभावित क्षेत्रों की भी समस्याओं का भी निस्तारण होगा। उन्होंने वन मंत्री के समक्ष खांड गांव में हाथी की आमद को रोकने के लिए समुचित प्रंबध करने की मांग की।
प्रबंध निदेशक के तबादले से जीएमवीएन कर्मचारी नाराज
ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक बदले जाने से जीएमवीएन कर्मचारी खफा हैं। कर्मचारी इस मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एमडी का तबादला रोकने की गुहार लगाएंगे। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
रविवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित जीएमवीएन के पर्यटन कार्यालय में कर्मचारी संघ गढ़वाल मंडल विकास निगम की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इसमें जीएमवीएन कर्मियों ने निगम की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया के तबादले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने कहा कि प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया के कार्यकाल में जीएमवीएन मंदी से उबरा है, इससे पिछले कई महीनों से बकाया वेतन का भुगतान संभव हो सका। वेतन भुगतान होने और जीएमवीएन के मंदी से उबरने से निगम कर्मियों का मनोबल बढ़ा है।
एमडी के 10 महीने में किए गए कार्य अविस्मरणीय है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया का तबादला रुकवाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री धामी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
मामले में पर्यटन मंत्री और मुख्य सचिव से भी मुलाकात करेंगे। मौके पर बृजमोहन जुयाल, संदीप मेवाड़, सूर्य प्रकाश विश्वास, चमन सिंह, मेघनाथ, हरपाल सिंह, उमा नेगी, सूर्यप्रकाश कोठारी, महादेव, नरेंद्र नौटियाल, पूरण सिंह, रणवीर रावत, अरविंद उनियाल आदि मौजूद रहे।
क्रीड़ा भारती ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रीड़ा भारती ने भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। रविवार को उत्तराखंड क्रीड़ा भारती द्वारा रेशम माजरी स्थित होली एंजेल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री भारत चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से क्रीड़ा भारती संपूर्ण प्रदेश में प्रोत्साहन एवं जागरूकता अभियान चला रही है। आगामी 21 अगस्त को देश में क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन संचालित होगी।
प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एक लाख की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्वरूप धनराशि दी जाएगी l
उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की दृष्टि से एवं खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में लाभ मिल सके, इसलिए सशक्त खेल नीति बनाई गई है। इससे खिलाड़ियों को लाभ होगा।