Uttarakhand News Bulletin-03 : मूसलाधार बारिश से ‌गोपेश्वर चोपता केदारनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम खबरें...

Uttarakhand News Bulletin : Gopeshwar Chopta Kedarnath Highway damaged due to torrential rain, know all such news of Chamoli

Uttarakhand News Bulletin : मूसलाधार बारिश से ‌गोपेश्वर चोपता केदारनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त, जानिए चमोली की ऐसी ही तमाम खबरें... 

चमोली। भारी वर्षा और इससे हुए नुकसान ने चमोली जिले के लिंक मार्गों के साथ साथ गोपेश्वर चोपड़ा मंडल हाइवे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आई मूसलाधार वर्षा से गोपेश्वर चोपता कुंड केदारनाथ 34एनएच और 107 ए क्षतिग्रस्त होने से बाधित हो गया है।

जिसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने तत्काल क्षतिग्रस्त मार्ग को खोलने के आदेश कार्यदाई संस्था एनएच को दिये हैं। एनएच क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने के कार्य में जुट गया है ।

जानलेवा हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की

चमोली। गैरसैंण प्रखंड़ के बुखाली गांव में हत्या के प्रयास का आरोपी सरेआम दूसरे दिन भी गांव में घूम रहा है तथा अन्य लोगों को भी डरा-धमका रहा है। लेकिन प्रशासन इसके बाद भी मौन बना हुआ है। पीड़ित मोहन सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

बताते चले कि बीते बुधवार को गांव के युवक हरेन्द्र पुत्र मान सिंह ने जय सिंह पुत्र मोहन सिंह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस धारदार हथियार के वार को रोकने के लिए जय सिंह का दायें हाथ में गहरी चोटे आई है।

इससे पूर्व भी आरोपी गांव में अन्य बारदातें कर चुका है। इस संबंध में नायब तहसीलदार राकेश पल्लव का कहना था कि बुधवार को ही आरोपी के विरूद्ध धारा 307 में मामला दर्ज किया जा चुका है। राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा पुलिस कार्यो के बहिष्कार के कारण मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया है।

दूषित पेयजल को लेकर पार्षदों ने किया जल निगम कार्यालय पर प्रदर्शन

चमोली। गोपेश्वर नगर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति करने वाली अमृत गंगा पेयजल योजना की पाइप लाइन के नलों से बदबूदार और गंदला पानी आने से नाराज नगरपालिका के पार्षदों ने जल निगम कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। और अधिशासी अभियंता के कार्यालय कक्ष पर तालाबंदी कर आक्रोश जताया।

गुरूवार को नगर पार्षद नवल भटट, उपेंद्र भंडारी, उमेश सती, राजेंद्र लाल, प्रियंका बिष्ट, नगर अध्यक्ष संजय कुमार व विपिन्न कंडारी ने जल निगम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पार्षद नवल भट्ट ने कहा जल निगम ने अभी तक जलापूर्ति के लिए नियमानुसार फिल्टर नहीं लगाया है।

जबकि इस योजना के लिए फिल्टर उपकरण पहले ही मंजूर हो गये हैं। कहा कि नगर में पेयजल योजना में फिल्टर न होने से नगर के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों को रोग होने की संभावना बढ गई हैं। बरसात में बीमार होने के संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

अधिकारियों को लगातार बोलने के बाद भी वे लापरवाह बने हुए है। पार्षद नवल भट्ट ने कहा कि गुरुवार को प्रदर्शन कर अधिकारियों को केवल चेतावनी दी गई है। जल्द ही विभाग के द्वारा फिल्टर नहीं लगाया जाता हैं तो जनांदोलन किया जाएगा।

आपदा राहत बचाव कार्यो का प्रशिक्षण दिया

चमोली। गुरूवार को आपदाओ के दृष्टिगत थाना गैरसैंण के सभी पुलिस कर्मियों को एसडीआरएफ यूनिट कर्णप्रयाग और फायर सर्विस यूनिट गैरसैंण के सौजन्य से आपदा राहत बचाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले आपदा उपकरणों एवं अग्नि बचाव सुरक्षा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया  गया।

इस मौके पर एसओ सुभाष जखमोला, एसडीआरएफ प्रभारी उमराव सिंह, फायर सर्विस प्रभारी राजवीर, नरेश, विक्रम, प्रदीप सहित थाने के समस्त कर्मचारियों ने अभ्यास किया।
 

Share this story

Around The Web