Haridwar News Today 18th May 2023 : हरिद्वार की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार से नई शिक्षा नीति द्वारा भारतीय संस्कृत एवं भारतीय भाषाओं का विकास विषय पर एक सम्मेलन होगा। जिसमें देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कुलपति व प्राध्यापकगण उपस्थित होंगे। 
Haridwar News Today 18th May 2023 : हरिद्वार की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

21 मई को हरिद्वार में होगा टैलेंट शो "आवाज सुनो पहाड़ की" का ऑडिशन

टैलेंट शो ‘आवाज सुनो पहाड़ की‘ के लिए 21 मई को हरिद्वार में ऑडिशन का आयोजन होगा। शारदा स्वर संगम द्वारा दूरदर्शन उत्तराखंड पर टैलेंट शो प्रसारित किए जा रहे हैं। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान शारदा स्वर संगम के संयोजन, निर्माता और निर्देशक नरेंद्र रौथाण ने ये जानकारी दी।

बताया कि शारदा स्वर संगम दूरदर्शन पर आवाज सुनो पहाड़ की के 26 एपिसोड का प्रसारण कर चुका है। इसके साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भी शारदा स्वर संगम लगातार कार्य कर रहा है।

शो का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाशना, तराशना और कला के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराना है। हरिद्वार में गरीब और बीपीएल परिवारों के बच्चों को ऑडिशन में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। वार्ता के दौरान डॉ. महेंद्र राणा, मलखित रौथाण, दिगंबर सिंह रावत, बीएन राय मौजूद रहे।

बिजनौर के युवक को असलहे संग दबोचा

किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे बिजनौर के एक युवक को शहर कोतवाली पुलिस ने देसी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो के पास एक व्यक्ति के असलहे से लैस होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया। जिसकी पहचान संदीप निवासी ग्राम मोहम्मदपुर लक्खू मंडावर जिला बिजनौर यूपी के रूप में हुई।

महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा का परिणाम जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अनुवादक द्विभाषीय ( अंग्रेजी एवं हिन्दी) महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से लिखित और कम्प्यूटर संचालन तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी की टंकण की परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में दो अभ्यर्थियों का अंतिम चयन का परिणाम जारी कर दिया गया है।

प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत

अविरल प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम के साथ एलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट (एईपीडब्लू) और जीआईजेड ने गंगा में प्लास्टिक के कचरे को कम करने की दिशा में कार्य किया है। एलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट (एईपीडब्लू) की चीफ एडवाइजर, साउथ एशिया एशा सार के मुताबिक स्थानीय स्टेक होल्डर्स के साथ साझेदारी कर काम करना प्रोजेक्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा।

इस दिशा में सबसे बड़ी उपलब्धि मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) की स्थापना है। निगम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की स्थापना हुई है। जिसकी क्षमता 5 टन प्रतिदिन है। एशा सार ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम और अपने प्रोजेक्ट पार्टनर जीआईजेड के साथ मिलकर हम इस पवित्र शहर को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत रहे।

जमीन नाम न करने पर पिता को मारपीट कर घर से निकाला, केस दर्ज

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में जमीन नाम न करने पर बेटे, पोते और भतीजे ने मारपीट कर वृद्ध को घर से निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वृद्ध के बेटे, पोते और भतीजे समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता पलटू राम पुत्र गुरुदास निवासी गोविंदपुर वाजिदपुर ने शिकायत में बताया कि वह 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं। उसका पुत्र और पुत्र के लड़के प्रतिदिन जमीन कब्जाने को लेकर गाली-गलौज, मारपीट करते हैं।

मौजिज लोगों के घर बैठकर बच्चों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आरोप लगाया कि संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए उनको आए दिन मारपीट करते हैं। वृद्ध ने शिकायत में बताया कि बीती तीन मई को उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। घर से भी निकाल दिया, खाना तक नहीं देते हैं। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे राजकुमार और दीपक पुत्र राजकुमार, भतीजा किशनपाल पुत्र सुखराम और अरुण कुमार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट कर घर से निकालने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वन आरक्षी की लिखित परीक्षा में 1856 अभ्यर्थी पास

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में आयोग ने 1856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। सफल अभ्यर्थियों की अब शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था।

विज्ञापन में वन आरक्षी के रिक्त 894 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसकी लिखित परीक्षा 9 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर श्रेणीवार और उपश्रेणीवार 894 रिक्तियों के लगभग दोगुने अनुपात में अभ्यर्थियों को शारीरिक अर्हता एवं दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

लिखित परीक्षा में सफल हुए 1856 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। सचिव ने बताया कि शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि एवं अन्य आवश्यक विवरण आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा।

हॉकी खिलाड़ी वंदना के भाई से मारपीट में दो पर केस

सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के भाई के साथ झगड़ा हो गया। आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव और उनके बेटे पर मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर पुत्र नहार सिंह निवासी रोशनाबाद ने कहा कि वह रविदास मंदिर के पास खड़े थे।

इसी दौरान जोगिंदर पुत्र किशनलाल और अनूप पुत्र जोगिंदर ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी दी और गले पर चाकू रख दिया। दूसरी ओर, आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव जोगिंदर का कहना है कि शिकायतकर्ता के साथ कोई गाली-गलौज मारपीट नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद शिकायतकर्ता ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फैसला कराने के नाम पर रुपये मांगे थे।

जिसका विरोध किया गया था। पुलिस ने रंजिशन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मामले में जोगिंदर और उनके बेटे अनूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति पर गला दबाने के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज

शराब के नशे में धुत होकर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी ने इस संबंध में पति के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। मोनिका रैना निवासी परमधाम आश्रम के समीप का आरोप है कि पति राजेश रैना उसका उत्पीड़न करता है। आरोप है कि उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की। गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। शोर बचाने पर पड़ोस की एक महिला मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वह पति के चंगुल से निकलने में कामयाब रही। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुरुकुल कांगड़ी विवि के हॉस्टल के पास महिला का पर्स छीना

कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुकुल कांगड़ी विवि के हॉस्टल के पास अज्ञात बाइक सवार युवक ने एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है। गुरुकुल कांगड़ी निवासी आरती चौधरी पत्नी राजीव चौधरी ने कनखल थाने में शिकायत देकर बताया कि वह उषा हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में कार्य करती हैं। बीते बुधवार को ड्यूटी समाप्त कर रात्रि करीब 9.30 बजे अपने घर वापस आ रही थी।

तभी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गुरुदत्त हास्टल के सामने से एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने पर्स छीनकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपये, सोने की कान की बाली, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। कनखल थाना प्रभारी नरेश रठौर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

संस्कृत अकादमी में पुस्तक वितरण समारोह आज

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव एसपी खाली ने बताया कि प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों के पुस्तकालयों को लगभग चार लाख की पुस्तकें निशुल्क प्रदान की जा रही है। पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को अकादमी परिसर में किया जाएगा। सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष रमा कठैत ने बताया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने पुस्तक अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन किया था।

गुरुकुल कांगड़ी आर्य समाज के प्रधान बने प्रो. प्रभात

गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रो. प्रभात कुमार को सर्वसहमति से आर्य समाज गुरुकुल कांगड़ी का प्रधान चुना गया है। विवि के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार में हुई बैठक में आर्य समाज के महामंत्री रमेश चन्द्र ने चुनाव की घोषणा की। जिसमें प्रो. श्रवण कुमार शर्मा को सदन की सहमति से चुनाव अधिकारी बनाया गया। जिसमें सर्वसहमित से आर्य समाज के प्रधान पद पर प्रो. प्रभात कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि महामंत्री रमेशचन्द्र व कोषाध्यक्ष अमित धीमान पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा, प्रो. ब्रह्मदेव, प्रो. सुरेन्द्र त्यागी, प्रो. विनय विद्यालंकार, प्रो. सुचित्रा मलिक, प्रो. विवेक कुमार गुप्ता, डॉ. बबलू आर्य, डॉ. अजय मलिक, प्रमोद कुमार, प्रकाश चन्द्र तिवारी, हेमन्त सिंह नेगी, अनिरूद्ध यादव, नरेन्द्र मलिक, दीपक वर्मा, मनोज, अरूण पाल, सुधाकर, किशन कुमार आदि मौजूद थे।

शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र के चुनाव कराए जाने की मांग

भाजपा शिवालिक नगर मंडल के महामंत्री रविकांत गुप्ता ने महाप्रबंधक मानव संसाधन बीएचईएल को पत्र भेजकर शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र का चुनाव कराए जाने की मांग की है। कहा कि 2021 में सामुदायिक केंद्र के सचिव की कोरोना महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

जिसके बाद सामुदायिक केंद्र की प्रबंधकारिणी भंग होनी चाहिए थी और तीन महीने के अंदर चुनाव होने चाहिए थे। लेकिन तब से लेकर आज तक चुनाव नहीं कराए गए हैं। सचिव के बिना सामुदायिक केंद्र की प्रबंधकारिणी मनमाने ढंग से काम कर रही है। ऐसे में शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र की प्रबंधकारिणी के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने की आवश्यकता है।

Share this story