रुड़की : अचानक तबीयत बिगड़ने से नगर निगम में तैनात चौकीदार की हुई मौत
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों की मौजूदगी में पंचमाना भरा। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को चौकीदार देशराज तय समय पर ऑफिस आकर ड्यूटी कर रहे थे।
Updated: Aug 8, 2023, 19:51 IST

रुड़की। नगर निगम में तैनात चौकीदार देशराज की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर कोई गाड़ी नहीं थी। ऐसे में नगर आयुक्त ने अपनी गाड़ी से चौकीदार को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों की मौजूदगी में पंचमाना भरा। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को चौकीदार देशराज तय समय पर ऑफिस आकर ड्यूटी कर रहे थे।
दोपहर के समय अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद निगम के अन्य स्टॉफ ने आनन फानन में देशराज को अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने में जुटे गए लेकिन उनको गाड़ी नहीं मिली। जैसे ही पता चला तो अपनी गाड़ी से देशराज को अस्पताल भिजवाया।