Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में आज कोरोना के 141 नए मरीज आए सामने, सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज देहरादून जिले से

उत्तराखंड में आज कोरोना के 141 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 348 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग नजदीकी से कोरोना के मामलों पर नजर बनाये हुए है.
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में आज कोरोना के 141 नए मरीज आए सामने, सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज देहरादून जिले से 

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली. आज प्रदेश भर में कोरोना के 141 नये मरीज मिले. आज मिले नये कोरोना मरीजों की संख्या बीते रोज से कम है. आज कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 158 है. अगर प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 348 एक्टिव मरीज हैं.

जिलेवार अगर बात करें तो आज सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज देहरादून जिले में मिले. देहरादून में आज कोरोना के 64 मरीज मिले. इसके बाद नैनीताल जिले में कोरोना के 21 मरीज मिले. इसी तरह अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 6, चमोली में 2, चंपावत में 7, हरिद्वार में 9, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में एक, उधम सिंह नगर में 10 कोरोना के मामले मिले.वहीं, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, जो कि एक सुखद खबर है.

बता दें प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर अपनाने की अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में अलग से बेड्स की व्यवस्था की है. ऑक्शीजन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर भी सभी से एहतियाती कदम उठाने की अपील कर रहा है.

Share this story