Video : Reel के फेर में तीनों भाई पहुंचे थाने, फायरिंग का वीडियो बनाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

मामले का संज्ञान लेते हुए पथरी थाना पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर लिया.
लक्सर में बंदूक के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना तीन भाइयों को पड़ा महंगा, अब खुद की बनी रील 

लक्सर: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने का खुमार युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है. इसके चक्कर में कई सोशल मीडिया यूजर्स कानून को भी हाथ में लेने से नहीं चूकते.

ताजा मामला लक्सर तहसील के पथरी थाना क्षेत्र का है, जहां तीन सगे भाइयों को बंदूक लहराते हुए रील्स बनना और सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. मामले में पथरी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के साथ ही, उनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है. साथ ही तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि इन दिनों लक्सर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. जिसमे तीन युवक बंदूक से फायरिंग करते हुए रील्स बनाते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पथरी थाना पुलिस ने तीनों आरोपी भाइयों को लक्सर स्थित गांव अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी शहजाद, शहजान और निशार तीनों सगे भाई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील्स बनाने में लाइसेंसी बंदूक को प्रयोग किया है, जो ये लाइसेंसी बंदूक निशार के नाम पर रजिस्टर्ड है.

पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव से हर्ष फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

तीनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Share this story