Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

हम जब तक इस युद्ध को जीत नहीं जाते तब तक हम लड़ते रहेंगे : इजराइली रक्षा मंत्री

गैलेंट ने कहा कि इजराइली सैनिक इस जंग को जीतने के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं. जब तक उन्हें जीत नहीं मिल जाती तब तक जंग जारी रहेगी. भले इस युद्ध को जीतने में एक साल क्यों न लग जाए.
हम जब तक इस युद्ध को जीत नहीं जाते तब तक हम लड़ते रहेंगे : इजराइली रक्षा मंत्री
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Israel Hamas War: हमास से जारी जंग के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इजराइली सेना गाजा में हमास चीफ को मारकर ही दम लेगी. हम जब तक इस युद्ध को जीत नहीं जाते तब तक हम लड़ते रहेंगे.

गैलेंट ने कहा कि इजराइली सैनिक इस जंग को जीतने के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं. जब तक उन्हें जीत नहीं मिल जाती तब तक जंग जारी रहेगी. भले इस युद्ध को जीतने में एक साल क्यों न लग जाए.

गैलेंट ने शनिवार को कहा कि हमारे पास ऐसे लड़ाके हैं, जो कुछ भी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इजराइल की सेना अब इस जंग के नए सिरे से लड़ रही है. हमारी सेना हमास के सभी ठिकानों को एक-एक कर तबाह कर देगी. हमास के सुरंगों और उनके बंकरों पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. उनके आतंकियों को लगातार मारा जा रहा है. आतंकियों के लिए कोई रहम नहीं.

अब तक हमास के 12 बटालियन कमांडर ढेर

गैलेंट ने हमास को क्रूर बताया. गैलेंट ने कहा कि हमास के 12 बटालियन कमांडरों को अब तक मार दिया गया है. बाकी भी निशाने पर हैं. इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास की कोई सीमा नहीं है. सात अक्टूबर को उसने जिस तरह से क्रूर हमला किया था, इसके उसका नेतृत्व ही जिम्मेदार है. हम याह्या सिनवार तक पहुंचेंगे और उसे खत्म कर देंगे. बता दें कि सिनवार गाजा में हमास का चीफ है.

पिछले एक महीने से जारी है जंग

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के इस सात नवंबर को पूरे एक महीने हो जाएंगे. ऐसे में यह युद्ध और कब तक चलेगा, यह कहना मुश्किल है. इतने दिनों के युद्ध के दौरान गाजा में अबतक 9400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

इनमें 3900 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. इजराइल में हमास द्वारा किए गए शुरुआती हमले में 1400 लोग मारे गए हैं. जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजराइल के 24 सैनिक मारे गए हैं.

Share this story