केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! 18 महीने के DA एरियर पर सरकार का फैसला, जानिए क्या है नया अपडेट
18 Month DA Arrears : 18 Month DA Arrears : आपको बता दें 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrears) की मांग काफी हो रही है। लेकिन अब मंत्रालय की करफ से फाइनल फैसला सुना दिया गया है कि इस मामलें में क्या रुख है।
18 Months DA Arrears पर फिरा पानी
आपको बता दें वित्त मंत्री से पूछे गए सवाल पर जवाब में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के द्वारा डीए और डीआर के देने को लेकर स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया है। इसके बाद 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन के द्वारा ये सवाल उठाया गया था। पहले सवाल के तौर पर ये पूछा गया कि क्या सरकार के द्वारा कोविड काल के समय रोके गए डीए एरियर को फिर से जारी करने को लेकर विचार किया जा रहा है।
अगर हां तो इस बारे में क्या डिटेल हैं। अगर नहीं तो इसको जारी न करने का कारण क्या है। जबकि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके बाद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इसके बार कोई भी विचार नहीं किया जा रहा है साथ में ऐसा प्रश्न भी नहीं उठता है।
जुलाई महीने में 3 फीसदी बढ़ेगा डीए
भले ही केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के डीए एरियर को लेकर सरकार कोई प्लान नहीं कर रही हैं लेकिन जल्द ही उनके डीए में जल्द इजाफा होने वाला है। इस समय कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है। लेकिन जुलाई 2024 में फिर से रिवाइज किया जाएगा।
डीए में कितना इजाफा हो चुका है।बता दें इस बार डीए यानि कि महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा होगा। इसको 1 जुलाई 2024 में लागू किया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कुल डीए, डीआर में इजाफा 53 फीसदी हो जाएगा।
बहराल इसका ऐलान होने में काफी समय है। इसको सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर में बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है।