एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सावधान! 1 अगस्त से बदलेंगे ये नियम, जानिए कैसे बढ़ेगा आपका खर्च

इसी तरह से 15000 से ज्यादा के पेट्रोल-डीजल के लेनदेन पर 1 फीसदी शुल्क (Fee on petrol and diesel transactions) लगेगा। 
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सावधान! 1 अगस्त से बदलेंगे ये नियम, जानिए कैसे बढ़ेगा आपका खर्च

HDFC Credit card Rules : आज से 2 दिनों के बाद ये नया महीना शुरू होने वाला है और इसी के साथ ही कुछ नियमों में बदलाव की बातें भी सामने आ रही है। बता दें कि नया महीना शुरू होते ही आपको झटका लगने वाला है।

अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 1 अगस्त से बड़ा बदलाव होने वाला है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में 1 अगस्त  2024 से बदलाव हो (new credit card rules) जाएंगे।

क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको ट्रांजैक्शन फीस चुकानी होगी।  अगर आप थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ये पेमेंट करते हैं तो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टैक्स लगेगा।

HDFC बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम 

HDFC बैंक के ग्राहको को बता दें कि HDFC ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (HDFC Credit Card Holders) के लिए 1 अगस्त से नए नियम और शर्ते लागू करने का फैसला किया है।

संशोधित नियमों में थर्ड-पार्टी ऐप के ज़रिए भुगतान, रिवॉर्ड रिडीम करने और शैक्षिक लेनदेन अलग-अलग लेनदेन पर शुल्क लागू किया गया है। नया नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होगा।

1 तारीख से किराए पर लेने-देन पर बढ़ा शुल्क  

1 अगस्त से अगर आप थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge या फिर किसी अन्य ऐप से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको फीस लगेगी।

 1 अगस्त से अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान ( Rent Payment rules) किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे  CRED, Paytm, MobiKwik और Freecharge या किसी अन्य से करते हैं तो आपको उस ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा। इसकी  प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 3000 रुपये सीमित हैं। 

इसी तरह से 15000 से ज्यादा के पेट्रोल-डीजल के लेनदेन पर 1 फीसदी शुल्क (Fee on petrol and diesel transactions) लगेगा। इससे कम की रकम पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

यानी 1 अगस्त से अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से थर्ड पार्टी ऐप के जरिए 15,000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजैक्शन करते हैं तो पूरी रकम पर 1 फीसदी का सर्विस चार्ज लगेगा।

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर चार्ज?

अगर आप 50 हजार से अधिक का लेनेदेन  करते हैं तो आपको 1 फीसदी का शुल्क लगेगा। ये चार्ज प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित है। हालांकि बीमा लेनदेन को इससे बाहर रखा गया है।

इसी तरह से थर्ड पार्टी ऐप के जरिए शैत्रणिक भुगतान पर 1 फीसदी का शुल्क लगेगा। बैंक ने स्कूल कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीनों के जरिए सीधे भुगतानों (Direct payments through POS machines) को इस चार्ज से बाहर रखा है। 

EMI प्रोसेसिंग फीस 

किसी भी ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर पर ईजी ईएमआई विकल्प (Easy EMI Option) उठाने के लिए आपको 299 रुपये तक का ईएमआई प्रोसेसिंग फीस देना होगा। वहीं स्टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक रिडीम करने पर 50 रुपये का रिडेन्पशन चार्ज देना होगा।  

Share this story