Comedy Jokes : पिता (बेटे से) - पता है, सबसे बड़ा चैलेंज क्या है...

Comedy Jokes : हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप सुबह-शाम हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आप से दूर रहेगी।
हंसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, दिनभर में जब भी मौका मिले थोड़ी देर जरूर हंस लेना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे के कुछ बेहद मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं।
इन चुटकुलों को पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात कि चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला।
पत्नी- सुनते हो क्या, आज दुकान नहीं जाना?
पति- काहे की दुकान सबकुछ बेकार है
पत्नी- ऐसा क्या हुआ?
पति- जब मैं छोटा था, तो कई लड़कियां मुझे हग करती थीं
पत्नी- तो अब क्या हुआ?
पति- जब आज में कई लड़कियों को हग करना चाहता हूं, तो कोई करने ही नहीं देती
जमाना कितना मतलबी हो गया है.....
==========================================
राजू (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन- भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
राजू- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं......
==========================================
पिता (बेटे से)- पता है, सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बेटा- एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना
हिम्मत है तो पास करके दिखा.....
==========================================
पप्पू- तुझे कैसी बीवी चाहिए?
गप्पू- चांद जैसी
पप्पू- चांद जैसी मतलब?
गप्पू- जो रात को आए और सुबह होते ही चली जाए......
==========================================
व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा
यूं ना किसी के दिल से ऐसे खेलो
रिप्लाई नहीं देना है, तो फोन बेच कर रेडियो ले लो.....