Comedy Jokes : पिंटू - लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं...

Comedy Jokes : सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। 
Comedy Jokes : पिंटू - लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।

सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

सास- बहू क्या कर रही हो?
बहू- अपनी सहेलियों को हग डे विश कर रही हूं!
सास- पोते ने भी चड्डी में हग डे मना लिया है, उधर भी ध्यान दे देना......

=============================================

एक बार एक हरियाणवी दादी के हाथ से कैल्शियम की गोली गिर जाती है
और उसके गिर कर दो टुकड़े हो जाते हैं
हरियाणवी दादी- लै टूट गई, यों करेगी हमारी हड्डियां मजबूत.....

=============================================

पिंटू- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
चिंटू- क्यों?
पिंटू- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें
कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नही.....

=============================================

एक आदमी लेडिज ब्यूटी पार्लर के बाहर बैठ कर मैग्जीन पढ़ रहा था
तभी एक महिला आई और कंधे को छूकर बोली- आइए चलते हैं
आदमी पसीना-पसीना होकर घबराते हुए बोला- माफ करना बहन,
मैं शादीशुदा हूं, पार्लर बीवी के साथ आया हूं
महिला बोली- अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं.....

=============================================

पप्पू (गर्लफ्रेंड से)- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे
पप्पू- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड- वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
पप्पू- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता कहां है?

Share this story