11,000 रुपये से कम में मिल रहे बेस्ट 40 इंच स्मार्ट टीवी, Amazon दे रहा ये Kickstarter Deal
सेल में इन टीवी पर शानदार बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। आप इन टीवी को जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
टेक्नो का धमाका! दो डिस्प्ले, 32MP सेल्फी और 70W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
ये टीवी 3 साल तक की वॉरंटी के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इस सेल में टीवी पर दी जा रही टॉप 3 डील के बारे में।
1. IBELL 80cm (32 inches) Smart LED TV - HD Ready, Android 9.0, Smart Features, Crisp Display, Sleek Design (LES325SB, Black)
सेल में यह टीवी 10,899 रुपये का मिल रहा है। किकस्टार्टर डील में टीवी पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। डील में टीवी पर करीब 545 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी को 2,210 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए टीवी में डिजिटल साउंड के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।
2. TCL 80.04 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV 32L4B (Black)
टीसीएल का यह बेजल-लेस टीवी किकस्टार्टर डील में 10,990 रुपये का मिल रहा है। ऑफर में टीवी पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह टीवी करीब 550 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है।
अब भारत में बनेंगे ASUS लैपटॉप, देसी कंपनी ने किया बड़ा निवेश, HP के साथ भी है पार्टनरशिप
एक्सचेंज ऑफर में आपको 2,210 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो 32 इंच के इस टीवी में कंपनी AI क्लैरिटी के साथ HDR 10 भी दे रही है। जबर्दस्त साउंड एक्सपीरियंस के लिए टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।
3. VW 101 cm (40 inches) Playwall Frameless Series Full HD Android Smart LED TV VW40F2 (Black)
इस टीवी की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक डिस्काउंट के साथ टीवी 11 हजार रुपये से कम में आपका हो जाएगा। इस टीवी पर करीब 650 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। टीवी एक्सचेंज ऑफर में 2,210 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको फ्रेमलेस डिजाइन मिलेगा। यह टीवी 20 वॉट के सराउंड साउंड के साथ आता है।
Oppo Reno 12 5G : दमदार 50MP सेल्फी कैमरा और ₹3699 की बचत, ऑफर हाथ से जाने न पाएं