Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सस्ते में मिल रहे LG स्मार्ट टीवी: 15K के बजट में शानदार क्वालिटी, अभी खरीदें

नया स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं और बजट कम है तो स्क्रीन साइज या ब्रैंड से समझौता करने की जरूरत नहीं है। 
सस्ते में मिल रहे LG स्मार्ट टीवी: 15K के बजट में शानदार क्वालिटी, अभी खरीदें

आप खास डिस्काउंट के चलते LG जैसे भरोसेमंद ब्रैंड का बड़ा स्मार्ट टीवी 15 हजार रुपये से भी कम में ऑर्डर कर सकते हैं। हम आपके लिए बेहद खास डील लेकर आए हैं, जिसमें बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है।

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है, जिसके बाद LG का बड़ा टीवी सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह टीवी क्वॉड-कोर प्रोसेसर और Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है और इसमें ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो यह स्मार्ट टीवी नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

मिल रहा है खास ऑफर्स का फायदा

LG स्मार्ट टीवी को बड़े फ्लैट डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 13,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने की स्थिति में इस टीवी पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस तरह आप 13 हजार रुपये से भी कम कीमत पर इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐसे हैं LG Smart TV के फीचर्स

बात अगर स्पेसिफिकेशंस की करें तो स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD Ready (1366x768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में दो HDMI पोर्ट्स मिलते हैं और एक USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए टीवी 10W आउटपुट वाले दो स्पीकर्स ऑफर करता है। ये डाउन फायरिंग स्पीकर्स DTS Virtual:X सपोर्ट देते हैं। यह टीवी WebOS आधारित सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

टीवी में मिलने वाले क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले के अलावा स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ यूजर्स आसानी से मोबाइल या टैबलेट का डिस्प्ले अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसमें मिनी TV ब्राउजर भी मिल जाता है और मल्टी-टास्किंग सपोर्ट दिया गया है।

Share this story