होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

LIC Revival Campaign 2026 : बंद हो गई है LIC पॉलिसी? 2 मार्च तक है दोबारा शुरू करने का गोल्डन चांस

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने साल 2026 की शुरुआत में दो बड़ी घोषणाएं की हैं। 12 जनवरी से 'जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम' प्लान लॉन्च होगा, वहीं बंद हो चुकी पॉलिसियों को दोबारा शुरू करने के लिए 'रिवाइवल कैंपेन' 2 मार्च 2026 तक चलाया जा रहा है।

Published on: January 6, 2026 7:21 PM
LIC Revival Campaign 2026 : बंद हो गई है LIC पॉलिसी? 2 मार्च तक है दोबारा शुरू करने का गोल्डन चांस
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • नया प्लान: 'LIC जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम' योजना 12 जनवरी 2026 से आम जनता के लिए उपलब्ध होगी।
  • बंद पॉलिसी: प्रीमियम न भरने से बंद हुई पॉलिसी को 2 मार्च 2026 तक दोबारा शुरू (Revive) कराया जा सकता है।
  • लेट फीस छूट: पुरानी पॉलिसी चालू कराने पर लेट फीस में 30% (अधिकतम 5,000 रुपये तक) की छूट मिल रही है।
  • माइक्रो इंश्योरेंस: माइक्रो इंश्योरेंस प्लान्स में लेट फीस पूरी तरह (100%) माफ कर दी गई है।
  • पात्रता: केवल वही पॉलिसियां शुरू होंगी जिनका पहला प्रीमियम रुके हुए 5 साल से कम समय हुआ हो।

LIC Revival Campaign 2026 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने साल 2026 के आगाज के साथ ही अपने करोड़ों पॉलिसीधारकों के लिए दो बड़े अपडेट जारी किए हैं।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने जहां एक तरफ निवेश के लिए नया ‘जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम’ प्लान पेश किया है, वहीं दूसरी तरफ पुराने ग्राहकों को अपनी बंद पड़ी (Lapsed) पॉलिसियों को फिर से जिंदा करने का एक और मौका दिया है।

बंद पॉलिसी को फिर से शुरू करने का समय

अक्सर आर्थिक तंगी या तारीख भूल जाने के कारण लोग समय पर प्रीमियम नहीं भर पाते और पॉलिसी ‘लैप्स’ हो जाती है। ऐसी पॉलिसियों को दोबारा चालू करने के लिए LIC ने 1 जनवरी 2026 से एक विशेष ‘रिवाइवल कैंपेन’ (Revival Campaign) शुरू कर दिया है। यह अभियान 2 मार्च 2026 तक चलेगा।

जानकार मानते हैं कि पुरानी पॉलिसी को रिवाइव करना, नई पॉलिसी खरीदने से ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे आपको पुराने बोनस का नुकसान नहीं होता और कवरेज भी पुराने प्रीमियम दरों पर जारी रहता है।

लेट फीस में कितनी मिलेगी छूट?

LIC ने इस कैंपेन के तहत लेट फीस (Late Fee) में बड़ी राहत दी है। यह छूट आपके बकाया प्रीमियम की राशि पर निर्भर करती है। नॉन-लिंक्ड प्लान्स के लिए छूट का गणित इस प्रकार है:

  • 1 लाख रुपये तक का बकाया: लेट फीस में 30% की छूट मिलेगी (अधिकतम 3,000 रुपये)।
  • 1 से 3 लाख रुपये तक: लेट फीस में 30% की छूट, लेकिन यहां अधिकतम सीमा 4,000 रुपये है।
  • 3 लाख रुपये से अधिक: इसमें अधिकतम छूट 5,000 रुपये तक दी जाएगी।

सबसे बड़ी राहत छोटे निवेशकों को मिली है। माइक्रो इंश्योरेंस प्लान्स (Micro Insurance Plans) को रिवाइव कराने पर लेट फीस में 100% यानी पूरी छूट दी गई है।

12 जनवरी से आएगा नया ‘सिंगल प्रीमियम’ प्लान

जो लोग बार-बार प्रीमियम भरने के झंझट से बचना चाहते हैं, उनके लिए LIC 12 जनवरी, 2026 से ‘LIC जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम’ प्लान ला रही है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत बचत और आजीवन बीमा योजना (Whole Life Insurance Plan) है। इसमें एक मुश्त पैसा लगाकर आजीवन सुरक्षा का लाभ लिया जा सकता है।

पॉलिसी रिवाइवल के लिए जरूरी शर्तें

LIC ने स्पष्ट किया है कि हर बंद पॉलिसी को इस अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा। आप अपनी पॉलिसी तभी रिवाइव करा सकते हैं, जब पहले अनपेड प्रीमियम (First Unpaid Premium) की तारीख से 5 साल का समय न बीता हो।

साथ ही, पॉलिसी टर्म पूरा नहीं होना चाहिए। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि अगर पॉलिसी रिवाइवल के लिए मेडिकल टेस्ट की जरूरत है, तो उसमें कोई छूट नहीं मिलेगी; वह ग्राहक को कराना ही होगा।

Rajat Sharma

रजत शर्मा बतौर ऑथर करीब 3 साल से दून हॉराइज़न से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से देहरादून (उत्तराखंड) के रहने वाले रजत शर्मा दून हॉराइज़न में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखते हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय रजत ने यहां से पहले कई और मीडिया संस्थानों में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading