Orange Peel Powder Skincare : सर्दियों के मौसम में बाजार संतरों से भरा रहता है। हम अक्सर संतरा खाने के बाद उसके छिलकों को बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन त्वचा के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।
संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम मौजूद होता है। अगर आप इन छिलकों का पाउडर बनाकर रख लें, तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत काफी हद तक कम हो सकती है।
यह पाउडर चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल करने पर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन देता है।
घर पर पाउडर तैयार करने का तरीका
इस होममेड पाउडर को बनाने के लिए आपको बाजार से कोई महंगी चीज लाने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले 5-6 संतरों को अच्छी तरह धो लें और उनका छिलका उतार लें।
इन छिलकों को पतली स्लाइस में काटें और किसी सूती कपड़े या प्लास्टिक ट्रे पर फैला दें। इन्हें 2 से 3 दिनों तक तेज धूप में सूखने के लिए छोड़ दें।
जब छिलके पूरी तरह सूखकर कड़े हो जाएं, तो उन्हें ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें। अंत में, पाउडर को छलनी से छानकर किसी एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।
त्वचा की इन समस्याओं का है इलाज
संतरे के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल गुण, फाइबर और साइट्रिक एसिड भी पाया जाता है। इसका नियमित इस्तेमाल चेहरे की गहराई से सफाई करता है और टैनिंग को दूर करता है। यह चेहरे से दाग-धब्बों और मुहांसों को हटाने में मददगार है।
जिन लोगों को ब्लैकहेड्स या ज्यादा ऑयली स्किन की समस्या है, उनके लिए भी यह पाउडर काफी प्रभावी साबित होता है। आप इसे फेस मास्क, फेस पैक या नेचुरल स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं नेचुरल डिटैन मास्क
कम खर्च में निखरी त्वचा पाने के लिए आप इस पाउडर से घर पर ही फेस पैक तैयार कर सकते हैं। एक कटोरी में ऑरेंज पील पाउडर लें और उसमें जरूरत के हिसाब से दही, बेसन और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इसे लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें और थोड़ी देर भाप लें ताकि पोर्स खुल जाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ग्लोइंग स्किन के लिए आप इस पाउडर में केवल शहद और गुलाब जल मिलाकर भी लगा सकते हैं।








