Hisar Railway Station : हिसार रेलवे जंक्शन से सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब प्लेटफार्म पर किसी भी आपात स्थिति में उन्हें मदद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
बीकानेर मंडल ने स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्मों पर महिलाओं के लिए ‘ऑटोमैटिक पैनिक बटन’ लगाने का फैसला किया है। यह सिस्टम सीधे आरपीएफ, जीआरपी और चिकित्सा स्टाफ के कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा।
बटन दबाते ही एक्शन में आएगी टीम
अक्सर आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर खोजने या डायल करने में समय बर्बाद हो जाता है। इस नई व्यवस्था में पीड़ित महिला जैसे ही प्लेटफार्म पर लगा पैनिक बटन दबाएगी, उसका अलार्म सीधे कंट्रोल रूम में गूंजने लगेगा।
लोकेशन ट्रेस होते ही सुरक्षा टीम या मेडिकल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच जाएगा। चाहे पुलिस सहायता की जरूरत हो या फर्स्ट एड की, रेलवे प्रशासन का दावा है कि रिस्पॉन्स टाइम बहुत कम होगा।
अपराध और मेडिकल इमरजेंसी में मददगार
हिसार जंक्शन से मुंबई, हरिद्वार और दिल्ली के लिए 24 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। सफर के दौरान महिलाओं के साथ चोरी या लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने में यह तकनीक कारगर साबित होगी।
इसके अलावा, यह बटन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी काम करेगा। अगर सफर के दौरान किसी गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ती है, तो बटन दबाते ही रेलवे की ओर से एंबुलेंस और अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था तत्काल की जाएगी।
शरारती तत्वों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
आरपीएफ थाना हिसार के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे की फेसिलिटी शाखा जल्द ही पैनिक बटन लगाने का काम शुरू करेगी। कोई असामाजिक तत्व इसका गलत इस्तेमाल न करे, इसके लिए हेल्प डेस्क और बटन वाले स्थान 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे।
बिना वजह बटन दबाकर अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।














