Sonipat Road Accident : सोनीपत रोड स्थित पाकस्मा मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में जींद के रहने वाले एक युवा फाइनेंसर की जान चली गई।
तेज रफ्तार कार सीधे खड़ी रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में मौके पर ही आग लग गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य सवारियां घायल बताई जा रही हैं।
बस रुकते ही हुआ हादसा
सोनीपत डिपो के परिचालक निदान देशवाल के अनुसार, बस वाया रोहतक होकर हिसार जा रही थी। घड़ी में करीब पौने 11 बजे का समय था। पाकस्मा मोड़ पर कुछ यात्रियों ने बस को हाथ दिया।
चालक ने बस रोकी और सवारियां बैठाने लगा। बस अभी खड़ी ही थी कि रोहतक की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।
सवारियों ने बुझाई कार की आग
टक्कर लगते ही कार के अंदर आग भड़क उठी। बस में बैठी सवारियों ने तुरंत तत्परता दिखाई और किसी तरह आग पर काबू पाया। लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में पीजीआई के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे।
वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 23 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जींद के लिजवाना कलां निवासी हिमांशु के रूप में हुई।
इकलौते बेटे की मौत, पिता मुंबई में
हिमांशु अपने परिवार का बड़ा सहारा था। वह अविवाहित था और घर चलाने में पिता का हाथ बटाने के लिए फाइनेंस का काम करता था। दुखद पहलू यह है कि हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी एक बड़ी बहन है। उसके पिता जयबीर ट्रक ड्राइवर हैं और फिलहाल काम के सिलसिले में मुंबई गए हुए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हिमांशु शनिवार को रोहतक से खरखौदा की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। उसके पिता को खबर दे दी गई है और वे फ्लाइट से रोहतक पहुंच रहे हैं। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।














