होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Doli Sharma Dance Video : डॉली शर्मा का 4 साल पुराना वीडियो फिर वायरल, ‘कच्चा काट ले’ पर डांस देख फैंस हुए दीवाने

हरियाणवी डांसर डॉली शर्मा का 'कच्चा काट ले' गाने पर किया गया स्टेज डांस अचानक सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। सोनटेक वीडियो (Sontek Video) चैनल पर चार साल पहले अपलोड हुए इस वीडियो में डॉली शर्मा सफेद सूट में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

Published on: January 16, 2026 8:14 PM
Doli Sharma Dance Video : डॉली शर्मा का 4 साल पुराना वीडियो फिर वायरल, 'कच्चा काट ले' पर डांस देख फैंस हुए दीवाने
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • डॉली शर्मा का 'कच्चा काट ले' गाने पर डांस वीडियो वायरल।
  • सफेद रंग के सूट में स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही हैं डांसर।
  • सोनटेक वीडियो (Sontek Video) यूट्यूब चैनल पर 4 साल पुराना है यह वीडियो।

Doli Sharma Dance Video : हरियाणवी डांस जगत में डॉली शर्मा (Doli Sharma) की अपनी एक अलग पहचान है। उनका एक पुराना स्टेज डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Sapna Choudhary ने हरे सूट में ढाया कहर, ‘चटक मटक’ डांस वीडियो फिर हुआ वायरल

वीडियो में डॉली शर्मा ‘कच्चा काट ले’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।

सफेद सूट में स्टेज पर बिखेरा जलवा

वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉली शर्मा ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ है। स्टेज पर उनकी एनर्जी और डांस मूव्स को देखकर वहां मौजूद भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा है। डॉली शर्मा की खूबसूरती और उनके डांस स्टेप्स ने दर्शकों को वीडियो से बांधे रखा है।

भले ही यह वीडियो अभी शूट नहीं किया गया है, लेकिन इसकी ताजा लोकप्रियता बता रही है कि उनके पुराने वीडियोज का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है।

सोनटेक वीडियो चैनल पर मिलियंस व्यूज

इस वीडियो को ‘Sontek Video’ नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब चार साल पुराना है। इतने साल बीतने के बाद भी वीडियो पर लगातार व्यूज आ रहे हैं और यह अब लाखों लाइक्स बटोर चुका है।

Sapna Chaudhary Viral Video : सपना चौधरी का यह वीडियो इंटरनेट पर छाया, देसी अंदाज ने जीता दिल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉली शर्मा की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो रही है, जो उनकी स्टार पावर को दर्शाता है।

Gudiya Sagar

गुडिया सागर एक समर्पित और रचनात्मक कंटेंट राइटर हैं, जो पिछले 1 वर्ष से 'दून हॉराइज़न' के साथ कार्यरत हैं। उन्हें डिजिटल मीडिया में ट्रेंडिंग और वायरल विषयों पर लेखन का विशेष अनुभव है। गुडिया समसामयिक मुद्दों, सोशल मीडिया ट्रेंड्स और पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए प्रभावशाली और तथ्यपरक कंटेंट तैयार करती हैं। उनका उद्देश्य पाठकों तक तेज़, विश्वसनीय और रोचक जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading