होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

CM Dhami का रियलिटी चेक, खैरीमान सिंह गांव पहुंचकर परखा सरकारी शिविर का काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के खैरीमान सिंह गांव पहुंचकर वहां चल रहे सरकारी शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन-समस्याओं के निस्तारण की जमीनी हकीकत परखी और 102 जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित किए।

Published on: January 2, 2026 9:47 PM
CM Dhami का रियलिटी चेक, खैरीमान सिंह गांव पहुंचकर परखा सरकारी शिविर का काम
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • सीएम धामी ने रायपुर ब्लॉक के खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार’ अभियान की समीक्षा की।
  • मौके पर 102 दिव्यांगों और बुजुर्गों को तत्काल सहायक उपकरण सौंपे गए।
  • अधिकारियों को जन-समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान के सख्त निर्देश दिए।
  • शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को खुद धरातल पर उतरे। उन्होंने देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित खैरीमान सिंह गांव में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय शिविर का औचक निरीक्षण किया। सीएम का यह दौरा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के क्रियान्वयन की असली तस्वीर देखने के लिए था। उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि प्रशासन ग्रामीणों के द्वार पर पहुंचकर किस तरह काम कर रहा है।

प्रशासन गांव की ओर: मौके पर परखी व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने शिविर में यह सुनिश्चित किया कि लोगों की समस्याओं का समाधान केवल कागजों में नहीं, बल्कि वास्तव में हो रहा है या नहीं। उन्होंने वहां मौजूद विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि जन-समस्याओं के निस्तारण की मौजूदा स्थिति क्या है और अभियान को लेकर जनता का फीडबैक भी लिया। सरकार का उद्देश्य है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

102 बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहारा

इस निरीक्षण के दौरान राहत कार्य भी साथ-साथ चला। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 102 दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस बहुद्देश्यीय शिविर में ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ मौके पर ही मुहैया कराया गया।

अधिकारियों को दो टूक: समाधान पारदर्शी हो

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक होना चाहिए। सीएम ने जोर देकर कहा कि इस अभियान का मकसद अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है। इसलिए पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करना जरूरी है।

इस दौरान विधायक उमेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख सरोजिनी जवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरि गिरि और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading