Dehradun Crime : ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत दून पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद हुई ताजा कार्रवाई में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Ankita Bhandari Case : हरिद्वार में बवाल, विधायक मदन कौशिक के घर का घेराव – पुलिस से भिड़े कांग्रेसी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 26.38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये है।
विकासनगर: हिस्ट्रीशीटर ‘जादू’ फिर गिरफ्त में
विकासनगर पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को अंबाड़ी डाकपत्थर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को दबोचा। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की पहचान इंतजार उर्फ जादू (32) निवासी जीवन गढ़ के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उसके पास से 9.78 ग्राम स्मैक मिली, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इंतजार विकासनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल की हवा खा चुका है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और चोरी समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह स्थानीय युवाओं को नशा बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
सेलाकुई: सहारनपुर से सप्लाई ला रहा तस्कर
दूसरी कार्रवाई सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान निशुल चौधरी (25) नामक युवक को 16.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला निशुल वर्तमान में सेलाकुई की बंजारा गली में रह रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक सहारनपुर निवासी विमल चौधरी से खरीदकर लाया था। विमल चौधरी अभी प्रेमनगर के सुद्धोवाला में रह रहा है। पुलिस ने विमल को वांछित घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।















