देहरादून के संडे बाजार का पता अब बदल गया है। शहर का दम घोट रहे जाम को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा फैसला लिया है। अब यह मशहूर साप्ताहिक बाजार रेंजर्स ग्राउंड में नहीं, बल्कि आईएसबीटी के पास मेट्रो रेल लिमिटेड की खाली जमीन पर सजेगा।
रेंजर्स ग्राउंड में भीड़ और बेतरतीब पार्किंग के कारण लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक और बुद्धा चौक पर रविवार को भीषण जाम लग जाता था। हालात यह थे कि दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस व मरीजों को रास्ता तक नहीं मिलता था।
जिला प्रशासन ने बुजुर्गों, बच्चों और इमरजेंसी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत यह कड़ा कदम उठाया है।
इस बदलाव के लिए रविवार वीकली बाजार कल्याण समिति ने भी प्रशासन से अनुरोध किया था। समिति ने मांग की थी कि बाजार को किसी खुली और उपयुक्त जगह पर भेजा जाए। जिलाधिकारी ने लोकहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रेंजर्स ग्राउंड में बाजार लगाने पर रोक लगा दी है। इससे अब दून अस्पताल चौक और क्रॉस रोड तिराहे पर यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा।
प्रशासन ने आईएसबीटी के पास जिस जगह को चुना है, वह जमीन फिलहाल एमडीडीए के कब्जे में है। यह वही जगह है जो नियो-मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक उक्त जमीन पर मेट्रो परियोजना का वास्तविक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता।















