Dehradun Breaking : 11 जनवरी 2026 को देहरादून के बाजार सामान्य दिनों की तरह पूरी तरह खुले रहेंगे। दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को मुख्यालय में हुई बैठक के बाद स्पष्ट किया कि उनका किसी भी तरह के ‘बंद’ का कोई आह्वान नहीं है। शहरवासी और व्यापारी बिना किसी संशय के अपना कामकाज जारी रख सकते हैं।
सीबीआई जांच के बाद बदला फैसला
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने की बात सामने आई है। संगठन का मानना है कि जब सरकार ने जांच की मांग स्वीकार कर ली है, तो अब उत्तराखंड बंद का कोई तार्किक आधार नहीं रह जाता। इसी वजह से निर्णय लिया गया कि समस्त बाजार रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से चलेंगे।
न्याय की मांग पर अड़े व्यापारी
भले ही बाजार बंद नहीं हैं, लेकिन व्यापार मंडल ने अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग को लेकर अपना रुख कड़ा रखा है। बैठक में पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि इस मामले में लिप्त हर दोषी पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बेटी को सच्चा न्याय मिल सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, विश्वंत कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा और उपाध्यक्ष हरीश विरमानी शामिल हुए। इसके अलावा महामंत्री पंकज डीडान, संयोजक हेम रस्तोगी, अमरदीप सिंह (बींकू), युवा अध्यक्ष मनन आनंद, दिव्य सेठी, मनीष मोनी, मनीष फुलारा और बॉबी भी मौजूद रहे।















