देहरादून : नए साल के जश्न से ठीक पहले उत्तराखंड के मौसम ने करवट ले ली है। मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, जिसका सीधा असर अब हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। देहरादून समेत कई जिलों में दृश्यता (विजिबिलिटी) इतनी कम हो गई है कि एयरपोर्ट पर विमानों का उतरना मुश्किल हो गया है।
हवाई सेवाओं पर कोहरे की मार
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और आसपास के इलाके रविवार शाम से ही कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हैं। इसका खामियाजा हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ा है। सोमवार सुबह 8 से 10 बजे के बीच आने वाली इंडिगो की अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकीं। इससे पहले रविवार शाम को भी जयपुर और मुंबई से आने वाली दो उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, जब तक कोहरा नहीं छंटता, उड़ानों का संचालन प्रभावित रह सकता है।
रेंगते वाहन और ठिठुरते बच्चे
कोहरे की वजह से सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन दिन में भी हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। कड़ाके की ठंड और जीरो विजिबिलिटी के बीच विद्यार्थियों को स्कूल जाना पड़ रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल के समय में बदलाव या छुट्टी की मांग भी उठाई है।
31 दिसंबर को बर्फबारी का तोहफा?
मैदानी इलाकों में जहां कोहरा परेशानी बना हुआ है, वहीं पहाड़ों से राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। यह सिलसिला 1 और 2 जनवरी को भी जारी रह सकता है। यानी अगर आप नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, तो आपको बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है।
इन 6 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 दिसंबर के लिए प्रदेश के छह जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। वाहन चालकों को इन रास्तों पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।















