कोटाबाग : नैनीताल जिले के कोटाबाग में विकास की नई इबारत लिखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव’ में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र को 114 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। सीएम ने एक साथ 12 बड़ी विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर पहाड़ की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
यह भी पढ़ें : उल्टी करने के लिए रोकी थी कार, पीछे से आ गई मौत
घोड़ा लाइब्रेरी: पहाड़ की पगडंडियों पर शिक्षा की अलख
सीएम धामी ने इस महोत्सव में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल को पहाड़ की तस्वीर बदलने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि दुर्गम रास्तों पर घोड़े की पीठ पर किताबें पहुंचाना सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक विचार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इस प्रयास की प्रशंसा की थी। सीएम ने इस मुहिम के प्रणेता शुभम बधानी और उनकी युवा टीम की पीठ थपथपाई।
उन्होंने साफ कहा कि यह पहल बच्चों को सिर्फ किताबें नहीं दे रही, बल्कि उनके सपनों को पंख लगा रही है। सीएम ने छात्रों से अपील की कि वे किताबों को सिर्फ परीक्षा पास करने का जरिया न मानें, बल्कि उन्हें जीवन भर का दोस्त बनाएं।
मानसखंड और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस
विकास कार्यों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सड़कों से लेकर मंदिरों तक का कायाकल्प कर रही है। कोटाबाग के तोक भटकानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी का अल्टीमेटम, एंजेल चकमा के हत्यारे पाताल में भी छिपे हों तो ढूंढ निकालो
सरकार मानसखंड मिशन के तहत नैनीदेवी, कैंचीधाम, हनुमानगढ़ी और मुक्तेश्वर धाम जैसे पौराणिक स्थलों को विश्व स्तरीय पहचान दिला रही है। सीएम ने जोर देकर कहा कि शहरों की तरह अब दूरस्थ गांवों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
युवाओं और छात्रों के लिए नई राहें
शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू है। सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक मुफ्त किताबें मिल रही हैं और 226 विद्यालयों को ‘पीएम श्री विद्यालय’ के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है।
सीएम ने जानकारी दी कि पिछले चार साल में 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। साथ ही, यूपीएससी और सीडीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इंटरव्यू के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : महेंद्र भट्ट पर भड़के गोदियाल, बोले- अंकिता केस से ध्यान हटा रही भाजपा
स्थानीय उत्पादों और जनसंवाद पर जोर
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने महिला समूहों और किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और कोटाबाग के आंवलाकोट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।













