होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Uttarakhand CM Kotabag Visit : पीएम मोदी के पसंदीदा ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ महोत्सव में पहुंचे सीएम, की बड़ी घोषणाएं

नैनीताल के कोटाबाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 114 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराही गई 'घोड़ा लाइब्रेरी' पहल को पहाड़ के बच्चों के सपनों की उड़ान बताया।

Published on: December 28, 2025 8:54 PM
Uttarakhand CM Kotabag Visit : पीएम मोदी के पसंदीदा 'घोड़ा लाइब्रेरी' महोत्सव में पहुंचे सीएम, की बड़ी घोषणाएं
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • कोटाबाग में 114 करोड़ की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।
  • दुर्गम इलाकों में शिक्षा पहुंचा रही 'घोड़ा लाइब्रेरी' की सीएम ने जमकर की तारीफ।
  • राज्य के 226 स्कूल बनेंगे 'पीएम श्री विद्यालय', 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू।
  • युवाओं के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून और 26 हजार सरकारी नौकरियां।
  • मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार पर सरकार का जोर।

कोटाबाग : नैनीताल जिले के कोटाबाग में विकास की नई इबारत लिखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव’ में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र को 114 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। सीएम ने एक साथ 12 बड़ी विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर पहाड़ की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें : उल्टी करने के लिए रोकी थी कार, पीछे से आ गई मौत

घोड़ा लाइब्रेरी: पहाड़ की पगडंडियों पर शिक्षा की अलख

सीएम धामी ने इस महोत्सव में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल को पहाड़ की तस्वीर बदलने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि दुर्गम रास्तों पर घोड़े की पीठ पर किताबें पहुंचाना सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक विचार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इस प्रयास की प्रशंसा की थी। सीएम ने इस मुहिम के प्रणेता शुभम बधानी और उनकी युवा टीम की पीठ थपथपाई।

उन्होंने साफ कहा कि यह पहल बच्चों को सिर्फ किताबें नहीं दे रही, बल्कि उनके सपनों को पंख लगा रही है। सीएम ने छात्रों से अपील की कि वे किताबों को सिर्फ परीक्षा पास करने का जरिया न मानें, बल्कि उन्हें जीवन भर का दोस्त बनाएं।

मानसखंड और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस

विकास कार्यों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सड़कों से लेकर मंदिरों तक का कायाकल्प कर रही है। कोटाबाग के तोक भटकानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी का अल्टीमेटम, एंजेल चकमा के हत्यारे पाताल में भी छिपे हों तो ढूंढ निकालो

सरकार मानसखंड मिशन के तहत नैनीदेवी, कैंचीधाम, हनुमानगढ़ी और मुक्तेश्वर धाम जैसे पौराणिक स्थलों को विश्व स्तरीय पहचान दिला रही है। सीएम ने जोर देकर कहा कि शहरों की तरह अब दूरस्थ गांवों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

युवाओं और छात्रों के लिए नई राहें

शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू है। सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक मुफ्त किताबें मिल रही हैं और 226 विद्यालयों को ‘पीएम श्री विद्यालय’ के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है।

सीएम ने जानकारी दी कि पिछले चार साल में 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। साथ ही, यूपीएससी और सीडीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इंटरव्यू के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : महेंद्र भट्ट पर भड़के गोदियाल, बोले- अंकिता केस से ध्यान हटा रही भाजपा

स्थानीय उत्पादों और जनसंवाद पर जोर

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने महिला समूहों और किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और कोटाबाग के आंवलाकोट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading