देहरादून : आईएसबीटी क्षेत्र में वर्षों से नासूर बनी ट्रैफिक जाम की समस्या पर आखिरकार प्रशासन का हथौड़ा चल ही गया। जिलाधिकारी सविन बंसल के कड़े निर्देशों के बाद आईएसबीटी का वह निकासी गेट खोल दिया गया है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था।
2025 की आखिरी बैठक में सीएम धामी का बड़ा बयान, गिनाई साल 2025 की बड़ी उपलब्धियां
प्रशासन ने गेट के पास बने अवैध निर्माण और पुरानी चुंगी को हटाकर रास्ता साफ कर दिया है। इस फैसले से हरिद्वार बाईपास और आईएसबीटी चौक पर लगने वाले जाम से आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
ध्वस्त हुआ एनएच का पुराना भवन
डीएम के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का एक पुराना और खाली पड़ा कार्यालय भवन यातायात में बड़ी बाधा बन रहा था। निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन ने इस भवन को जमींदोज कर दिया है।
इसके साथ ही गेट पर मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को भी पूरी तरह हटा दिया गया है। अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ जाने वाली बसें इसी निकासी गेट से फर्राटे भरते हुए बाहर निकल रही हैं, जिससे मेन गेट पर गाड़ियों का दबाव काफी कम हो गया है।
देहरादून में जिम जाने वाली लड़कियां रहें सावधान! ट्रेनर की करतूत ने उड़ाए होश
फ्लाईओवर के नीचे बनेगी स्मार्ट पार्किंग
सिर्फ गेट खोलना ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके को व्यवस्थित करने का काम भी शुरू हो गया है। डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को फ्लाईओवर के नीचे बने बेतरतीब कट को बंद करने और वहां सुरक्षित कट बनाने के निर्देश दिए हैं। फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह पर ‘कलर पार्किंग’ बनाई जाएगी।
सड़क किनारे टाइल्स लगाने का काम शुरू
आईएसबीटी के बाहर सड़क किनारे अक्सर वाहन आड़े-तिरछे खड़े रहते थे, जिससे जाम लगता था। अब यहां खाली भूमि पर टाइल्स बिछाकर पार्किंग निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। इससे अनियंत्रित पार्किंग पर रोक लगेगी। डीएम ने अधिकारियों को साफ कहा है कि सभी काम समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिए, ताकि दून वासियों को सुगम यातायात मिल सके।













