Madhu Nautiyal Viral Video : देहरादून में रविवार को अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर हुए विशाल विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो ने सियासी पारा बढ़ा दिया है.
Dehradun Crime : 19 साल के लड़कों ने नशे के लिए की चोरी, 5 लाख का माल बरामद
प्रदर्शन के दौरान मधु नौटियाल नाम की एक महिला ने खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था, जिसे अब भाजपा संगठन ने सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर महिला के दावों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया है.
वायरल वीडियो में क्या था दावा?
रविवार को राजधानी में तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी भीड़ में एक वीडियो सामने आया जिसमें हरिद्वार से आई मधु नौटियाल ने दावा किया कि वह भाजपा की मंडल अध्यक्ष हैं.
उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय न मिलने के कारण वह आहत हैं और अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. वीडियो में महिला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया.
Naresh Bansal Statement Ankita Case : भाजपा सांसद का बड़ा बयान – जरूरत पड़ी तो कराएंगे CBI जांच
भाजपा का पलटवार
सक्रिय सदस्य भी नहीं है महिला वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद भाजपा संगठन हरकत में आया. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दो टूक कहा कि मधु नौटियाल का पार्टी से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है.
चौहान ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल महिला मंडल अध्यक्ष तो दूर, भाजपा की सक्रिय सदस्य भी नहीं है. उन्होंने इसे विपक्षी पार्टी कांग्रेस का षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को भाजपा से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है, ताकि पार्टी की छवि खराब की जा सके.
हरिद्वार जिलाध्यक्ष बोले – यह ‘फेक नैरेटिव’ है मामले पर हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने पुष्टि की कि मधु नौटियाल कभी भी भाजपा में किसी पद पर नहीं रही हैं और न ही वर्तमान में सदस्य हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे झूठे पात्रों को खड़ा करके एक ‘फेक नैरेटिव’ गढ़ रही है.
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने कहा कि इस मामले को जानबूझकर मैनिपुलेट किया जा रहा है. उन्होंने माना कि लोग इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं, लेकिन दुष्प्रचार का पर्दाफाश होते ही सच सामने आ जाएगा कि पार्टी हमेशा न्याय के साथ खड़ी है.
Dehradun : त्यूनी के छात्रों की मांग पूरी, DM Savin Bansal ने लाइब्रेरी के लिए जारी किए 7.20 लाख















