होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Madhu Nautiyal Viral Video : जिसे आप भाजपा नेता समझ रहे थे, पार्टी ने उसे पहचानने से ही कर दिया मना

देहरादून में अंकिता भंडारी के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताने वाली मधु नौटियाल के दावे को भाजपा ने खारिज कर दिया है. पार्टी ने इसे कांग्रेस का दुष्प्रचार बताते हुए स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो वाली महिला भाजपा की सक्रिय सदस्य भी नहीं है.

Published on: January 6, 2026 3:41 PM
Madhu Nautiyal Viral Video : जिसे आप भाजपा नेता समझ रहे थे, पार्टी ने उसे पहचानने से ही कर दिया मना
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • रविवार को देहरादून में प्रदर्शन के दौरान मधु नौटियाल ने खुद को भाजपा नेता बताकर दिया था इस्तीफा.
  • भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने महिला के पार्टी सदस्य होने से किया इनकार.
  • हरिद्वार जिलाध्यक्ष ने इसे कांग्रेस द्वारा गढ़ा गया 'फेक नैरेटिव' करार दिया.
  • वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने कहा, भावनाओं को भड़काने के लिए किया जा रहा है दुष्प्रचार.

Madhu Nautiyal Viral Video : देहरादून में रविवार को अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर हुए विशाल विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो ने सियासी पारा बढ़ा दिया है.

Dehradun Crime : 19 साल के लड़कों ने नशे के लिए की चोरी, 5 लाख का माल बरामद

प्रदर्शन के दौरान मधु नौटियाल नाम की एक महिला ने खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था, जिसे अब भाजपा संगठन ने सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर महिला के दावों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया है.

वायरल वीडियो में क्या था दावा?

रविवार को राजधानी में तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी भीड़ में एक वीडियो सामने आया जिसमें हरिद्वार से आई मधु नौटियाल ने दावा किया कि वह भाजपा की मंडल अध्यक्ष हैं.

उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय न मिलने के कारण वह आहत हैं और अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. वीडियो में महिला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया.

Naresh Bansal Statement Ankita Case : भाजपा सांसद का बड़ा बयान – जरूरत पड़ी तो कराएंगे CBI जांच

भाजपा का पलटवार

सक्रिय सदस्य भी नहीं है महिला वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद भाजपा संगठन हरकत में आया. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दो टूक कहा कि मधु नौटियाल का पार्टी से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है.

चौहान ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल महिला मंडल अध्यक्ष तो दूर, भाजपा की सक्रिय सदस्य भी नहीं है. उन्होंने इसे विपक्षी पार्टी कांग्रेस का षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को भाजपा से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है, ताकि पार्टी की छवि खराब की जा सके.

हरिद्वार जिलाध्यक्ष बोले – यह ‘फेक नैरेटिव’ है मामले पर हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने पुष्टि की कि मधु नौटियाल कभी भी भाजपा में किसी पद पर नहीं रही हैं और न ही वर्तमान में सदस्य हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे झूठे पात्रों को खड़ा करके एक ‘फेक नैरेटिव’ गढ़ रही है.

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने कहा कि इस मामले को जानबूझकर मैनिपुलेट किया जा रहा है. उन्होंने माना कि लोग इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं, लेकिन दुष्प्रचार का पर्दाफाश होते ही सच सामने आ जाएगा कि पार्टी हमेशा न्याय के साथ खड़ी है.

Dehradun : त्यूनी के छात्रों की मांग पूरी, DM Savin Bansal ने लाइब्रेरी के लिए जारी किए 7.20 लाख

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading