होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun Medical Store Raid : गल्ले में नोटों के साथ मिलीं नशीली दवाएं, रायपुर में 3 मेडिकल स्टोर सील

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ड्रग विभाग ने औचक निरीक्षण कर तीन मेडिकल स्टोर तत्काल बंद करवा दिए। गल्ले में नोटों के साथ नशीली दवाएं और बिना फार्मासिस्ट के चल रहे स्टोर्स पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Published on: January 6, 2026 5:38 PM
Dehradun Medical Store Raid : गल्ले में नोटों के साथ मिलीं नशीली दवाएं, रायपुर में 3 मेडिकल स्टोर सील
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • कोठारी मेडिकल स्टोर: गल्ले में नोटों के बीच मिली कटी हुई नशीली दवाएं, तत्काल लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी।
  • गिरी और देवभूमि मेडिकोज: फार्मासिस्ट नदारद मिले, एक्सपायरी दवाएं घर पर नष्ट करने की बात सामने आई।
  • शटर डाउन: छापे की खबर लगते ही विश्वेश्वरी, हिमालयन और न्यू दून समेत 5 मेडिकल स्टोर मालिक दुकानें बंद कर भाग निकले।
  • अभियान: यह कार्रवाई 'Safe Drugs: Safe Life' कैंपेन के तहत 6 जनवरी 2026 को की गई।

Dehradun Medical Store Raid : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार (6 जनवरी 2026) को रायपुर चौक और आसपास के मेडिकल स्टोर्स पर बड़ा एक्शन लिया।

Ankita Bhandari Case : वायरल ऑडियो की जांच करेगी SIT, CM Dhami बोले- सबूत मिले तो कोई नहीं बचेगा

‘Safe Drugs: Safe Life’ अभियान के तहत हुई इस छापेमारी में अनियमितताएं मिलने पर तीन मेडिकल स्टोर्स को मौके पर ही बंद करवा दिया गया। टीम को गल्ले में नोटों के साथ नशीली दवाएं और बिना फार्मासिस्ट के चलते हुए स्टोर मिले।

यह कार्रवाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की सचिव सीमा डुँगराकोटी के नेतृत्व में हुई, जिसमें वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मनेन्द्र सिंह राणा और औषधि निरीक्षक विनोद जगुडी भी शामिल रहे।

गल्ले में नोटों के साथ मिलीं नशीली दवाएं

रायपुर चौक स्थित कोठारी मेडिकल स्टोर पर टीम को भारी अनियमितताएं मिलीं। प्रोपराइटर सुनील कोठारी मौजूद थे, लेकिन फार्मासिस्ट सुनील श्रीस्वाल गायब मिले। जांच के दौरान टीम उस वक्त हैरान रह गई जब गल्ले (Cash Box) में नोटों की गड्डी के बीच अव्यवस्थित और कटी हुई नारकोटिक्स (नशीली) दवाएं मिलीं। इसका कोई रिकॉर्ड या बिल दुकानदार पेश नहीं कर सका।

स्टोर में गंदगी थी और फ्रिज में टेम्परेचर डिस्प्ले भी नहीं था। टीम ने तत्काल प्रभाव से स्टोर बंद करवाया और दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी। स्पष्टीकरण न देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

Madhu Nautiyal Viral Video : जिसे आप भाजपा नेता समझ रहे थे, पार्टी ने उसे पहचानने से ही कर दिया मना

फार्मासिस्ट गायब, एक्सपायरी दवाएं घर ले जा रहे दुकानदार

गिरी मेडिकोज में भी फार्मासिस्ट निरीक्षण के वक्त मौजूद नहीं थीं। बाद में आने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे रोज स्टोर पर नहीं आतीं। प्रोपराइटर प्रेमचन्द गिरी ने टीम को बताया कि वे एक्सपायर दवाएं घर पर ही नष्ट कर देते हैं। इस पर अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि एक्सपायर दवाएं सिर्फ एम.पी.सी.सी. को ही दी जानी चाहिए। यहां भी फ्रिज में टेम्परेचर डिस्प्ले नदारद था और कटी हुई दवाएं मिलीं। अनियमितताओं के चलते इस स्टोर को भी बंद कराया गया।

वहीं, महाराणा प्रताप चौक स्थित देवभूमि मेडिकोज पर मालिक और फार्मासिस्ट दोनों गायब मिले। यहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था। टीम ने इसे भी बंद करवाकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में तलब किया है।

छापे की खबर लगते ही शटर गिराकर भागे दुकानदार

प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही रायपुर क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। इनमें विश्वेश्वरी मेमोरियल मेडिकल स्टोर, हिमालयन मेडिकोज, न्यू दून मेडिकल स्टोर, सकलानी मेडिकल स्टोर और जनता मेडिकल स्टोर शामिल हैं। अधिकारियों ने इसे संदिग्ध मानते हुए इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।

नेहरूग्राम स्थित सिद्धेश्वरी मेडिकोज, जिसे पहले बंद कराया गया था, अभी भी मानकों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए उसे बंद ही रखा गया है। केवल एम.एस. मेडिकल हॉल में व्यवस्थाएं सही पाई गईं, जहां सीसीटीवी और रिकॉर्ड मेंटेन थे।

Uttarakhand में 175 करोड़ से बन रही देश की 5वीं साइंस सिटी, CM Dhami ने दी जानकारी

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading