Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार को अहम वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक केंद्रों के विकास के लिए कुल 5.26 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसके लिए शासन स्तर से शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Dehradun : CM Dhami का सख्त आदेश – सड़क बनने के बाद खोदी तो होगी कार्रवाई
लोहाघाट को मिली सबसे बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री घोषणा के तहत चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र को बड़ा तोहफा मिला है। यहां गोरखा नगर में अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 2.84 करोड़ रुपये आकी गई है। सरकार ने काम शुरू करने के लिए पहली किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि, यानी 1.14 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
पिथौरागढ़ और बाजपुर में सुधरेगी राह
पहाड़ से लेकर तराई तक सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर जोर दिया गया है। पिथौरागढ़ विधानसभा के विण क्षेत्र में रामेश्वर मंदिर (शिव धाम) से बीतडी पुल तक सीसी मार्ग और सुरक्षा दीवार (Retaining Wall) बनाई जाएगी। इसके लिए 97.25 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 58.35 लाख रुपये की पहली किश्त जारी हो चुकी है।
उधर, उधम सिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आंतरिक सड़कों की हालत सुधरेगी। बाजपुर गांव में 700 मीटर सीसी मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 55.57 लाख रुपये मंजूर किए हैं। काम शुरू करने के लिए 60 प्रतिशत रकम यानी 33.34 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं।
अल्मोड़ा में लहराएगा 101 फीट का तिरंगा
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की अनूठी पहल को मंजूरी मिली है। यहां की स्यालदे और सल्ट तहसीलों में 101 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए कुल 89.09 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। सरकार ने इसकी पहली किश्त के तौर पर 53.45 लाख रुपये (60 प्रतिशत) की स्वीकृति दे दी है।













