Skoda PEAQ : स्कोडा ने अपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इसके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी की इस नई फ्लैगशिप 7-सीटर कार को ‘पीक’ (PEAQ) नाम दिया गया है।
यह स्कोडा के ग्लोबल पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर जगह बनाएगी। कार प्रेमी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2026 की पहली छमाही में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान देख सकेंगे।
डिजाइन और विजन 7S की झलक
PEAQ असल में स्कोडा के विजन 7S कॉन्सेप्ट को हकीकत में बदलने जैसा है, जिसे कंपनी ने साल 2022 में दुनिया को दिखाया था। यह कार ब्रांड की नई ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन लैंग्वेज की शुरुआत करेगी।
कंपनी ने इसे विशेष रूप से एक फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर तैयार किया है, जिसमें स्पेस और रोजमर्रा की जरूरतों (प्रैक्टिकैलिटी) का पूरा ध्यान रखा गया है।
स्पेस और फीचर्स पर जोर
इस कार में थ्री-रो सीटिंग यानी तीन कतारों में सीटें होंगी। स्कोडा का दावा है कि PEAQ उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है जो काम, आराम और लंबी दूरी की यात्रा के बीच तालमेल बिठाना चाहते हैं।
इसके इंटीरियर में स्कोडा के ट्रेडमार्क ‘सिम्पली क्लेवर’ सॉल्यूशंस देखने को मिलेंगे। यह एडवेंचर पसंद करने वाले परिवारों के लिए एक वर्सेटाइल विकल्प साबित हो सकती है।
कॉन्सेप्ट से कितनी अलग होगी कार?
विजन 7S कॉन्सेप्ट में बी-पिलर (B Pillar) नहीं था और साइड मिरर की जगह कैमरे लगे थे। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल PEAQ में पारंपरिक बी-पिलर और सामान्य साइड मिरर्स (ORVMs) मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इसमें कॉन्सेप्ट कार की तरह सुसाइड डोर्स होंगे या नहीं। पावरट्रेन और रेंज जैसी तकनीकी जानकारी का खुलासा होना अभी बाकी है।



















